कार्यक्रम में उच्च अध्ययन करने वाले 55 बालक बालिकाओं सहित स्थानीय शिक्षित बहुओं को प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो देकर किया गया सम्मानित
=====================================
केकड़ी 7 दिसम्बर(पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क)
निकटवर्ती ग्राम बीरवाड़ा के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में गुरुवार को महिला जन अधिकार समिति के तत्वाधान में सहयोगी अभिभावक व खुशहाल परिवार कार्यक्रम आयोजित किया गया। शिक्षक अब्दुल गफ्फार देशवाली ने बताया कि कार्यक्रम की मुख्य अतिथि स्थानीय शिक्षित महिलाओं को बनाया गया जिन्होंने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का आगाज किया। स्थानीय बालिकाओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। संस्था का प्रतिवेदन एवं परिचय शंभू सेन द्वारा प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में ग्राम से जो भी बालिकाएं और महिलाएं वर्तमान में उच्च शिक्षा प्राप्त कर रही हैं उन सभी को एवं उनके अभिभावकों को प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया ।इस अवसर पर ग्रामीण महिलाओं द्वारा लोकगीत एवं लोक नृत्य भी प्रस्तुत किया गया। संस्था द्वारा स्थानीय विद्यालय के नामांकित सभी छात्र-छात्राओं को नोटबुक सहित शिक्षण सामग्री वितरित की।
कार्यक्रम का संचालन सुनीता अजमेरा और अब्दुल गफ्फार देशवाली ने किया।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य बालिका
शिक्षा को बढ़ावा देना है और उनके जीवन स्तर में सुधार करना है। जो महिलाएं शादी की बात पढ़ाई छोड़ देती है उनको शिक्षा से जोड़ना है।
कार्यक्रम के अंत में सभी नामांकित एवं अध्यनरत छात्र-छात्राओं को निशुल्क शाला गणवेश वितरण की गई।
कार्यक्रम में संस्था से शंभू सेन,सुनीता अजमेरा,मेहराज बानो, पुखराज सहित कई ग्रामीणजन एवं अभिभावक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रधानाध्यापक महेंद्र कुमावत, बजरंगलाल खाती , शीतल सोलंकी, विमला बेरवा,आशाराम चौधरी आदि ने सहयोग प्रदान किया।
Author: Public bolegi News Network
PK Rathi-Journalist