जांच में पाई गई अनियमितताएं-जांच कमेटी की गठित
केकड़ी 7 दिसंबर(पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क) जिला कलक्टर श्री विश्व मोहन शर्मा ने गुरुवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय केकड़ी का औचक निरीक्षण कर विद्यालय में व्यवस्थाओं को जांचा। जिला कलक्टर श्री विश्व मोहन शर्मा ने बताया कि विद्यालय की कार्य व्यवस्था में प्रथम दृष्टया अनियमितताएं पाई गई। अनियमिताओं की जांच के लिए एक कमेटी का गठन किया जाएगा। कमेटी द्वारा जांच करने की अवधि तक विद्यालय के कार्यवाहक प्रधानाचार्य का समस्त चार्ज श्री दशरथ सिंह शक्तावत के स्थान पर रसायन विज्ञान के व्याख्याता श्री पारसमल जैन को दिया गया।
उन्होंने बताया कि विद्यालय के कार्मिकों को शिक्षण गुणवत्ता, सुविधाओं तथा अन्य व्यवस्थाओं के संबंध मे निर्देशित किया गया ।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री दिनेश धाकड़, जिला शिक्षा अधिकारी श्री गोविंद नारायण शर्मा , मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी श्री ओम शंकर वर्मा , अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे ।
Author: Public bolegi News Network
PK Rathi-Journalist