Public Bolegi

अमित जेतवाल ने पहलीबार रक्तदान कर मनाया जन्मदिन

अमित जैतवाल ने जीवन में पहली बार रक्त डोनेट कर मनाया अपना जन्मदिन

केकड़ी शहर में इन दिनों रक्तदान के प्रति युवाओ जबरदस्त उत्साह नजर आ रहा ह रक्तदान को लेकर समय समय पर रक्तवीर किसी भी अनजान शख्स के लिए अपना ब्लड डोनेट करने के लिए आगे आते दिखाई दे रहे । ऐसे ही आज एक युवक ने अपना जन्मदिन केकड़ी के ब्लड बैंक सेंटर पहुंच कर किसी अनजान शख्स के लिए अपना ब्लड डोनेट कर मनाया । केकड़ी के जयपुर रोड़ निवासी अमित जैतवाल ने अपने जीवन में पहली बार अपना रक्त डोनेट किया अपने जीवन के 27वे जन्मदिन वर्षगांठ को यादगार बनाया । अमित जैतवाल ने युवाओं को प्रेरित कर कहा कि अधिकांशतया आजकल युवाओं में अपना जन्मदिन सेलिब्रेट करने का दौर चल रहा और तरह तरह से बर्थडे पार्टियां खुशियां मनाते ह लेकिन ऐसे सुनहरे अवसर पर किसी अजनबी मानव प्राणी के लिए अपना रक्त डोनेट कर नया जीवन देने से बड़ी और कोई खुशी नहीं ह । अमित ने कि आज पहली बार रक्त डोनेट करने से मुझे बहुत ही खुशी हुई है और मेरी आगे भी यही कोशिश रहेगी कि आगे भी मैं मेरे जनदीन पर अपना रक्त दान करता रहूंगा । इस अवसर पर केकड़ी ब्लड बैंक इकाई के सीनियर ऑफिसर पदम जैन , लैब टेक्नीशियन अमित जांगिड़ ने ब्लड एकत्र करने में सहयोग किया एवम अमित के मित्र रामावतार चौधरी , पार्षद सुरेश साहू व युवा कार्यकर्ता दशरथ साहू मौजूद रहे ।

Public bolegi News Network
Author: Public bolegi News Network

PK Rathi-Journalist

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज