Public Bolegi


*सम्भागीय आयुक्त एवं जिला कलक्टर ने किया खवास शिविर का अवलोकन

केकड़ी-।

19 दिसम्बर(पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क) | प्रगति के पथ पर राजस्थान के ध्येय को साकार करती ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ में आमजन नाच-गाकर, खुशियाँ मनाकर भाग ले रहें हैं| ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ के तहत चौथे दिन मंगलवार को मध्यान पूर्व ‘मोदी जी की गारंटी’ नाम से लोकप्रिय आईसी वैन माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के जनता के नाम प्री-रिकॉर्डेड वीडियो संदेश एवं प्रमुख जनकल्याणकारी कार्यक्रमों से संबन्धित जनजागरूकता संदेश को लेकर जिले में निर्धारित रूट मेप के अनुसार केकडी पंचायत समिति की कादेड़ा एवं खवास तथा सरवाड़ पंचायत समिति की हरपुरा एवं सुनारिया ग्राम पंचायतों में पहुँची| संभागीय आयुक्त श्री सी आर मीणा ने  जिला कलक्टर श्री विश्व मोहन शर्मा एवं अन्य अधिकारियों के साथ खवास ग्राम पंचायत शिविर का अवलोकन किया।
     संभागीय आयुक्त श्री  मीणा ने बताया कि प्रगति के पथ पर राजस्थान के ध्येय को साकार करते ‘मोदी जी की गारंटी’ के नाम से लोकप्रिय हो रहे इन जागरूकता रथों के पहुँचने पर संबन्धित ग्राम पंचायतों में आमजन नाच-गाकर, खुशियाँ मनाकर स्वागत कर रहें हैं| साथ ही संबन्धित गतिविधियों में जोश एवं उत्साह के साथ बढ़चढ़ कर भाग भी ले रहें हैं| उन्होंने बताया कि ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ सम्पूर्ण राष्ट्र में समावेशी विकास को बढ़ावा देते हुए “विकसित भारत” के सपने को साकार करने की दिशा में एक अभूतपूर्व कदम है| उन्होंने डे नोडल एवं शिविर में योजना से संबंधित अधिकारियों को वंचितों को लाभ दिलवाने एवं निष्ठा से कार्य करने के निर्देश दिए ।
   जिला  कलक्टर श्री विश्व मोहन शर्मा ने बताया कि  आईसी वेनों के पहुँचने पर संबन्धित ग्राम पंचायतों में जनप्रतिनिधियों, स्वागत समिति के सदस्यों,  विभागीय अधिकारियों, कर्मचारिओं एवं लाभार्थियों द्वारा पूरे जोश एवं उत्साह के साथ भव्य स्वागत किया जा रहा है| स्वागत के पश्चात आईसी वैन की एलईडी स्क्रीन पर माननीय प्रधानमंत्री का “प्री-रिकॉर्डेड वीडियो संदेश” प्रदर्शित किया जा रहा है| उसके बाद भारत सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं से संबन्धित ऑडियो-विजुअल सामग्री एवं ब्रोशर, पैम्फलेट और बुकलेट तथा लोकसांस्कृतिक कार्यक्रमों आदि के माध्यम से जिलेवासियों को योजनाओं के प्रति जागरूक किया जाकर तुरन्त ही मौके पर वंचित पात्र व्यक्तियों को संबन्धित योजनाओं से जोड़ा भी जा रहा है|
   केकड़ी पंचायत समिति के प्रधान श्री होनहार सिंह ने अभियान का उद्देश्य माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं जैसे आयुष्मान भारत – पीएमजेएवाई, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, दीनदयाल अंत्योदय योजना – राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा, प्रधानमंत्री किसान सम्मान, किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी), प्रधानमंत्री पोषण अभियान, ‘हर घर जल’ – जल जीवन मिशन, गांवों का सर्वेक्षण और ग्रामीण क्षेत्रों में उन्नत प्रौद्योगिकी के साथ मानचित्रण (स्वामित्व), जन धन योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री प्रणाम योजना, नैनो उर्वरक योजना आदि के प्रति जनजागरूकता फैलाना और जनसहभागिता के माध्यम से उन्हें अंतिम पंक्ति के वंचित वर्ग तक पहुंचाना है|
   जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री राजेश मीणा ने बताया कि 20 दिसंबर को केकड़ी की निमोद एवं कोहड़ा  तथा सरवाड़ की शोकलिया एवं अरवड ग्राम पंचायत में विकसित भारत संकल्प यात्रा का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा|
      कार्यक्रम के दौरान ‘मेरी कहानी मेरी जुबानी’ के तहत विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों ने इन योजनाओं से जुड़े अपने-अपने अनुभव साझा करते हुए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भाजनलाल शर्मा का आभार जताया|             इस अवसर पर ‘धरती कहे पुकार के’ का नाट्यमंचन एवं स्वच्छता गीत का लोक कलाकारों द्वारा गायन किया गया| साथ ही विभिन्न प्रकार की क्विज भी कराई गई एवं जीते हुए लाभार्थियों को इनाम भी वितरित किए गए। वहीं भारत को विश्व के विकसित राष्ट्रों में अग्रणी राष्ट्र के तौर पर शुमार करने में जिलेवासियों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए ‘विकसित भारत संकल्प’ की शपथ भी दिलाई गई ।                                              इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री दिनेश धाकड़, उपखंड अधिकारी श्री विकास पंचोली, तहसीलदार श्री बंटी देवी, ब्लॉक विकास अधिकारी श्री सतीश बैरवा, जिला रसद अधिकारी श्री सादिक एवं संबंधित ग्राम पंचायतों के सरपंच, विकास अधिकारी सहित अन्य संबन्धित जनप्रतिनिधि, अधिकारी, कर्मचारी, लोक कलाकार एवं बड़ी संख्या में लाभार्थी उपस्थित रहे|

Public bolegi News Network
Author: Public bolegi News Network

PK Rathi-Journalist

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज