केकड़ी 25 दिसम्बर(पब्लिक बोलोगी न्यूज़ नेटवर्क)
कस्बे के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय केकड़ी में संचालित आईटी/ आईटीएस, ऑटोमोबाइल व्यावसायिक शिक्षा के अंतर्गत सत्र 2023-24 में ऑन जाॅब ट्रेनिंग का आयोजन सोमवार से प्रारंभ हुआ, जिसमें छात्र छात्राओं को प्रेक्टिकल जानकारी एवं सीखने के उद्देश्य को लेकर हुआ, जिससे उन्हें हाथ का हुनर मिल सकें एवं भविष्य में संबंधित काम करके वो तरक्की कर सके, क्योंकि आज की आवश्यकता हाथ का हुनर है, जिसके तहत विद्यार्थियों को आईटी के अंतर्गत कम्प्यूटर की हार्डवेयर एवं साफ्टवेयर, रोजगार संबधित जानकारी देकर प्रशिक्षित किया जाएगा एवं ऑटोमोबाइल के तहत पर छात्रों को टू व्हीलर की सर्विस, उनके पाटर्स, ऑयल फिल्टर, वाशिंग, आदि कार्यो के बारे में आवश्यक जानकारी प्राप्त कर कार्य सीखा, विद्यालय मीडिया प्रभारी पारस कुमार जैन ने बताया कि जिला शिक्षा अधिकारी गोविन्द शर्मा, मुख्य ब्लाॅक शिक्षा अधिकारी विष्णु शर्मा ने व्यावसायिक शिक्षा के छात्र छात्राओं की इंटर्नशिप ट्रेनिंग का शुभारंभ किया, इस दौरान प्रधानाचार्य पारसमल जैन, प्रभारी दशरथ सिंह शक्तावत, व्यावसायिक प्रशिक्षक जितेन्द्र गौड़, जितेन्द्र दाधीच, नवल जांगिड़, हेमन्त भगत, रामनिवास कोली, गुलाबचंद, बिहारी दान चारण, आदि उपस्थित रहे!
Author: Public bolegi News Network
PK Rathi-Journalist