निशुल्क नेत्र शिविर 28 जनवरी को
केकडी 17 जनवरी (पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क)
लायंस क्लब केकड़ी और डीडी नेत्र फाउंडेशन कोटा के संयुक्त तत्वाधान में निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर आयोजित होगा । प्रोजेक्ट चेयरमैन लायन एस एन न्याती ने बताया कि लायंस भवन जयपुर रोड पोकी नाड़ी केकड़ी में 28 जनवरी 2024 रविवार को प्रातः 10:00 बजे से 3:00 तक विशाल निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर आयोजित होगा । सर्विस चेयरपर्सन लायन दिनेश गर्ग के दादाजी स्वर्गीय श्री राम पाल जी गर्ग व दादीजी स्वर्गीय श्रीमती अनोप देवी गर्ग एवम पिताजी स्वर्गीय श्री रतन लाल जी गर्ग की पुण्य स्मृति में गर्ग पेपर इंडस्ट्रीज द्वारा आयोजित होगा । कोषाध्यक्ष लायन भरत माहेश्वरी ने बताया कि आयोजित शिविर में 28 जनवरी को भर्ती होने वाले मरीजों को कोटा ले जाकर 29 जनवरी को ऑपरेशन कराया जाएगा। सचिव लायन अनिल बंसल ने बताया कि भर्ती मरीजों को लाने व ले जाने एवं भोजन आवास व्यवस्थाएं निशुल्क होगी । लायंस क्लब केकड़ी के अध्यक्ष अरविंद नाहटा ने बताया कि इसी दिन 28 जनवरी को 10:00 बजे से 3:00 तक निशुल्क फिजियोथैरेपी शिविर लगाया जाएगा।
Author: Public bolegi News Network
PK Rathi-Journalist