रामलला प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा..
केकड़ी 17 जनवरी(पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क) सिंधी भ्रात्री मंडल एवं सिंधी नवयुवक मंडल केकड़ी के तत्वावधान में बंजारा मोहल्ला स्थित सिंधी मंदिर में कार्यकारिणी की एक मीटिंग आयोजित कर आने वाली 22 जनवरी को अयोध्या में श्री राम जी की मूर्ति का प्राण प्रतिष्ठा समारोह होने के उपलक्ष में केकड़ी सिंधी समाज द्वारा भी इस समारोह को भव्य रूप से मनाया जाएगा..।
केकड़ी सिंधी भ्रात्री मंडल मीडिया प्रभारी राम चन्द टहलानी ने बताया कि इस समारोह को विशाल रूप देने के लिए भ्रात्री मंडल अध्यक्ष चेतन भगतानी नवयुवक मंडल अध्यक्ष योगेश कोरवानी के सानिध्य में कार्यकारिणी की मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें निर्णय लिया गया कि सिंधी मंदिर को रोशनी से सजाया जाएगा 21 जनवरी की शाम को 8:00 से 9:30 बजे हरि कीर्तन, 22 जनवरी सुबह 5:30 बजे सिंधी मंदिर से प्रभात फेरी,दोपहर 12:00 से 1:00 तक हनुमान चालीसा,शाम 5:30 से 7:00 तक सुंदरकांड का पाठ भजन एवं कीर्तन का आयोजन रात्रि 7:30 बजे समस्त समाज के लिए आम भंडारे का आयोजन रखा गया है इस दरमियान मंदिर में एक झांकी प्रदर्शित कर रंगारंग आतिशबाजी का आयोजन किया जाएगा एवं हर परिवार को पांच-पांच दीपक लाकर मंदिर एवं आसपास जलाकर खुशी का इजहार किया जाएगा ।
Author: Public bolegi News Network
PK Rathi-Journalist