अधिवकत्ता चैंबर का हुवा श्री गणेश
केकड़ी 22 जनवरी(पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क)आज के पावन दिन एक और जंहा अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में देश सहित अनेको देश भक्ति भावना में लीन है उससे जिला मुख्यालय केकडी भी अछूता नही रहा ।
इसी कड़ी में कोर्ट कैंपस में अधिवकत्ता रवि शंकर पंवार एवम आदिल कुरेशी की चैंबर का श्रीगणेश किया गया।इस अवसर पर फीता काट जय श्री राम के उद्घोष के साथ यह कार्यक्रम सम्पन्न हुवा।इस अवसर पर केकडी जिला बार के अनेको अधिवकत्ता गण उपस्थित थे ।सभी ने पंवार और कुरेशी को शुभकामनाये देकर भावी जीवन मे प्रगति की मंगल कामनाएं प्रदान की।
Author: Public bolegi News Network
PK Rathi-Journalist
Post Views: 7