केकड़ी 22 जनवरी(पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क)। अवैध खनन के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत जिले में प्रभावी कार्यवाही करते हुए सोमवार को एक वाहन जब्त किया गया। खनि अभियन्ता श्री पुष्पेंद्र सिंह ने बताया कि जिला कलक्टर श्रीमती श्वेता चौहान के निर्देशानुसार जिले में अवैध खनन के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जा रही है। सोमवार को विभिन्न थानों क्षेत्रों मेें खान विभाग, राजस्व विभाग, पुलिस, वन विभाग एवं परिवहन विभाग के दलों ने औचक कार्यवाही को अंजाम दिया।
उन्होंने बताया कि सोमवार 22 जनवरी को अवैध खनन , निर्गमन एवं भण्डारण की रोकथाम के लिए चलाये गये विशेष अभियान के दौरान केकडी जिले में एसआईटी टीम द्वारा तहसील केकडी में चैकिंग के दौरान एक वाहन डम्पर को खनिज मेसेनरी स्टोन डस्ट को अवैध निर्गमन करने के प्रकरण में जब्त कर पुलिस थाना केकडी शहर की सुपुर्दगी में दिया जाकर खनिज विभाग सावर द्वारा जुर्माना राशि 1लाख 8 हजार 750 रूपये वसूल किये गये।
उन्होंने बताया कि निदेशालय खान एवं भू-विज्ञान विभाग द्वारा अवैध खनन , निर्गमन एवं भण्डारण की पूर्णतया रोकथाम के लिए स्थापित कंट्रोल रूम पर खनन पट्टेधारी द्वारा स्वीकृत
खनन पट्टे के बाहर अवैध खनन करने की सूचना मिलने पर खनिज विभाग सावर की टीम द्वारा तहसील भिनाय में स्थित खनन पट्टे का मौका निरीक्षण सोमवार 21 जनवरी को किया
गया। उक्त खनन पटटा क्षेत्र का पूर्व में भी अन्य प्रकरण के क्रम में 19 जनवरी को निरीक्षण किया गया था। इसमें 19 जनवरी को किये गये मौका निरीक्षण के कम में खनन
पट्टेधारी द्वारा स्वीकृत खनन पट्टा क्षेत्र के बाहर खसरा संख्या 1846 में अवस्थित सात पिटोंमें से खनिज क्वार्टज, फैल्सपार का अवैध खनन कर निर्गमन किये जाने पर खनन पट्टेधारी
के विरूद्ध उक्त खसरे के उक्त पिटों से खनिज फैल्सपार की कुल मात्रा 17480.32 टन खनिज का अवैध खनन करने पर विभाग द्वारा जुर्माना राशि 2 करोड़ 9लाख 96हजार 384 रूपये का पंचनामा बनाया जाकर 19 जनवरी को खनन पट्टेधारी के विरूद्ध नोटिस जारी किया जा चुका है। अवैध खनन के विरुद्ध कार्यवाही जारी रहेगी।
Author: Public bolegi News Network
PK Rathi-Journalist