Public Bolegi

जिलास्तरीय समारोह में जिला कलेक्टर ने किया ध्वजारोहण-ली मार्च पास्ट की सलामी-गूंजे देश भक्ति के गीत-प्रतिभाएं हुई सम्मानित

केकड़ी ,26 जनवरी(पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क)। केकड़ी जिला मुख्यालय पर गणतंत्र दिवस समारोह 2024 पटेल मैदान में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिला स्तरीय समारोह में जिला कलक्टर श्रीमती श्वेता चौहान ने ध्वजारोहण कर मार्चपास्ट की सलामी ली। राज्यपाल के संदेश का पठन अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री दिनेश धाकड़ ने किया।

पुलिस एवं होमगार्ड की प्लाटून ने की परेड
 
इस समारोह में परेड कमांडर श्री प्रमेश वर्मा के नेतृत्व में परेड की गई। आरएसी कोटा प्लाटून का नेतृत्व प्लाटून कमाण्डर श्री गोपाल लाल, राजस्थान पुलिस ट्रेनिंग सेंटर का नेतृत्व श्री बुलिदान सिंह,  राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय केकड़ी की एनसीसी विंग का नेतृत्व प्लाटून कमांडर आयुष वर्मा , राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय केकड़ी की छात्राए का नेतृत्व कृष्णा मीणा, महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय केकड़ी का नेतृत्व प्लाटून कमांडर अभिषेक कुमावत ,  आरएसी कोटा के बैंड प्लाटून का नेतृत्व प्लाटून कमांडर श्री महावीर सिंह ने किया। बैंड वादन से हुआ वातावरण देश भक्ति पूर्ण । समारोह में राजस्थान पुलिस के बैंड ने श्री महावीर सिंह के निर्देशन में देशभक्ति पूर्ण धुनें प्रस्तुत की।
 

*हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम*

     जिला स्तरीय समारोह में शिक्षा विभाग के द्वारा पारंपरिक लोक रचनाओं पर समूह नृत्य समुच्च प्रस्तुत किया गया।उनकी प्रस्तुति संदेशे आते हैं तथा दुश्मन के छक्के छुड़ा देंगे को  भरपूर सरहाना मिली।  इसका संयोजन जिला शिक्षा अधिकारी श्री गोविंद नारायण शर्मा द्वारा किया गया था। इसमें राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय , आन एकेडमी , देवनारायण बालिका आवासीय विद्यालय  आदिनाथ एकेडमी के  विद्यार्थियों ने भाग लिया। विद्यार्थियों ने व्यायाम प्रदर्शन भी किया। इसके माध्यम से उत्तम स्वास्थ्य का संदेश दिया गया। मंच संचालन श्री बिहारी दान चारण ने किया ।

 *इन्हें किया गया सम्मानित*

     जिला स्तरीय समारोह में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।  गणतंत्र दिवस समारोह में जिला स्तर पर 41 कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। इनमें नगर परिषद के एईएन घासी लाल गुर्जर, स्वास्थ्य निरीक्षक कलजीत सिंह, आशा-तेजमल, महावीर-पूरण, निविका सेठी, महावीर सैनी, सीता साहू, जयप्रकाश प्रजापत, सहायक कर्मचारी कार्यालय उपखंड अधिकारी केकड़ी बद्रीनारायण शर्मा, ग्राम विकास अधिकारी बजरंग सिंह, वरिष्ठ सहायक पंचायत समिति सावर लोकेश पारीक, वरिष्ठ पटवारी तहसीलदार केकड़ी दीनदयाल मीणा, सहायक वनपाल समीता मीणा, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक केकड़ी राजेन्द्र प्रसाद वैष्णव, बेसिक कम्प्यूटर अनुदेशक महेश कुमार जांगिड़, नर्सिंग ऑफिसर प्रमुख चिकित्सा अधिकारी राजकीय चिकित्सालय केकड़ी प्रसूति विभाग में ऋतु जाट, ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजय कुमार शर्मा, डॉ. देवेन्द्र शर्मा, डॉ. रतनलाल मीणा, सांवरा मीणा, राजाराम धाकड़, विनोद कुमार सेन, नाथूलाल महावर, सहायक लेखा उपकोष द्वितीय टोडारायसिंह श्रवण लाल कुमावत, सावर एसडीएम छत्रपाल चौधरी, हनुमान वर्मा, शंभू सिंह राठौड़, कुलदीप सिंह चारण, योगेश कुमार सैनी, इंद्रजीत चांदोलिया, रूद्राक्षी शक्तावत, किशन लाल खाती, श्रीकिशन बैरवा, पुरुषोत्तम लाल गुप्ता, गुलाब चन्द बलाई, सुरेश कुमार चौहान, राजेन्द्र प्रताप सिंह शक्तावत, ओमप्रकाश माली, वर्षा आचार्य को जिला कलेक्टर द्वारा सम्मानित किया गया।

     इस अवसर पर प्रधान श्री होनहार सिंह राठौड़,  नगर परिषद अध्यक्ष श्री कमलेश साहू, जिला पुलिस अधीक्षक श्री मनीष त्रिपाठी ,अतिरिक्त जिला कलेक्टर श्री दिनेश धाकड़ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नीतीश आर्य ,जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री राजेश मीणा ,उपखंड अधिकारी श्री विकास पंचोली, तहसीलदार बंटी देवी, ब्लॉक विकास अधिकारी श्री सतीश बैरवा, सहित अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

 अनेक स्थानों पर हुआ झण्डारोहण
गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिले में अनेक स्थानों पर झण्डारोहण किया गया। नगर परिषद कार्यालय, उपखन्ड कार्यालय एवं अन्य राजकीय कार्यालयो में झंडारोहण किया गया ।  कलक्टर निवास एवं  कलेक्ट्रेट में जिला कलक्टर श्रीमती श्वेता चौहान ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया।
उपखंड कार्यालय पर उपखंड अधिकारी विकास कुमार पंचोली अपर जिला एवम सेशन न्यायालय पर अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट संख्या 1 रमेश कुमार करोल द्वारा  एवम जिला बार भवन पर अध्यक्ष रामावतार मीणा द्वारा ध्वजा रोहण किया गया ।

उपखंड अधिकारी विकास कुमार पंचोली ध्वजारोहण करते हुए
अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट रमेश कुमार ध्वजारोहण करते हुए
बार अध्यक्ष रामावतार मीणा ध्वजारोहण करते हुए
जिलाधीश कार्यालय पर ध्वजारोहण करती जिला कलेक्टर
Public bolegi News Network
Author: Public bolegi News Network

PK Rathi-Journalist

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज