केकड़ी 27 जनवरी । जिला कलक्टर के निर्देश अनुसार शनिवार को उपखंड अधिकारी केकड़ी श्री विकास पंचोली ने जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने अस्पताल की साफ-सफाई, पार्किंग व्यवस्था, दवाइयों की उपलब्धता, मरीजों हेतु आवश्यक सुविधाओं आदि का जायजा लिया और चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने के दिशा निर्देश दिए। उन्होंने चिकित्सालय में आए मरीजों से भी बातचीत की और उपलब्ध व्यवस्थाओं का फिडबेक लिया। उपखंड अधिकारी ने विभिन्न वार्डो, आईसीयू ,लेबर रूम, आयुष सेन्टर, कोरोना वार्ड, महिला बाल चिकित्सालय आदि का निरीक्षण भी किया तथा साफ-सफाई और पार्किंग व्यवस्था को बेहतर करने के निर्देश दिए।
उपखंड अधिकारी श्री पंचोली ने कहा कि जिला चिकित्सालय में काफी संख्या में मरीज आते हैं, उनके लिए व्यवस्थाओं को बेहतर करने तथा सहूलियते बढ़ाने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि चिकित्सालय में शौचालय, पेयजल, लाइटिंग, भीड़ नियंत्रण आदि व्यवस्थाओं में सुधार किया जाएगा।
उन्होंने ओपन टू स्पेस की साफ सफाई कराकर उसे बगीचे एवं प्रतीक्षालय की तरह विकसित करने को निर्देशित किया । संस्थान में चार सोनोग्राफी मशीनें क्रियाशील स्थिति में है। परन्तु एक सोनोलॉजिस्ट उपलब्ध होने के कारण केवल एक मशीन ही चालू है। तंबाकू के निशानो को हटाने के लिए पेंट करवाने को निर्देशित किया गया। गुटखा एवं तम्बाकू पीक की रोकथाम के लिए नई आईईसी परिसर में लगाने को निर्देशित किया। उन्होंने संस्था में कार्यरत नर्सिंग छात्रों को मरीज हित में जॉब चार्ट के अनुसार कार्य आवंटन करने को निर्देशित किया। अस्पताल परिसर में लगे हुए तीन ऑक्सीजन प्लांट में से दो बंद पड़े हैं। इसके लिए संबंधित विभाग से पत्राचार कर अति शीघ्र चालू करवाने को निर्देशित किया गया। मेनिफोल्ड द्वारा सिलेंडर से सभी वार्डों में गैस पाइपलाइन से सप्लाई सुचारू रुप से चालू है। अस्पताल मे सभी स्वास्थ्य व्यवस्थाए संतोषजनक पाई गई।
उन्होंने बताया कि सभी वार्डों में बैड पर कम्वल होना सुनिस्चित करने , पार्किंग व्यवस्था सुधारने, सुरक्षा व्यवस्था बेहतर करने तथा मरीजों के लिए वेटिंग टाइम कम करने के निर्देश दिए गए। इस अवसर पर पीएमओ डॉ गणपत पुरी सहित चिकित्सालय के डॉक्टर्स और कार्मिक उपस्थित रहे।
Author: Public bolegi News Network
PK Rathi-Journalist