केकड़ी, 30 जनवरी। जिला कलक्टर श्रीमती श्वेता चौहान के निर्देशन में अवैध खनन के विरुद्ध गठित टीमों द्वारा संयुक्त रूप से 15 जनवरी से लगातार अवैध खनन , निर्गमन एवं भण्डारण की रोकथाम के लिए राउण्ड द कलॉक चैंकिंग की जा रही है।खनिज अभियंता श्री पुष्पेंद्र सिंह ने बताया कि गत रात्रि में अवैध खनन , निर्गमन एवं भण्डारण की रोकथाम के लिए चलाये गये विशेष अभियान के दौरान एसआईटी की टीम द्वारा तहसील सरवाड में चैकिंग के दौरान एक वाहन ट्रेक्टर मय ट्रोली को खनिज बजरी का अवैध निर्गमन करने के प्रकरण मे जब्त कर पुलिस थाना सरवाड की सुपुर्दगी में दिया जाकर जुर्माना राशि 1लाख 26 हजार 8सो रूपये आरोपित किये गये।
उन्होने बताया कि सोमवार 29 जनवरी को निदेशालय खान एवं भू विज्ञान विभाग उदयपुर के कंट्रोल रूम पर तहसील सरवाड के ग्राम बोराडा में स्थित खनन पट्टे मे अनियमिता पाई जाने की शिकायत प्राप्त होने पर विभाग द्वारा उक्त खनन पट्टे की जांच की जा रही है ।
Author: Public bolegi News Network
PK Rathi-Journalist