Public Bolegi

अवैध खनन का खेल नही हो रहा फेल-बजरी माफियाओं के विरुद्ध तत्त्काल कार्यवाही की मांग-बोराडा की सरकारी स्कूल परिसर में किया जाता बजरी का स्टॉक

केकड़ी 8 फरवरी (पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क)

अवैध बजरी के खनन का खेल नही हो रहा फैल-इसका ज्वलंत प्रमाण गांव केरिया कला तहसील सरवाड़ जिला केकडी के ग्रामीण गोपाल पुत्र देवकरण जाट ने पुलिस कप्तान मनीष त्रिपाठी को सौंपे जिन्हें देखकर पुलिस कप्तान भी हतप्रभ रह गए।
पुलिस कप्तान को बताया गया कि बजरी माफियाओं के हौंसले इतने बुलंद है कि रातोरात अवैध खनन करके बजरी का स्टॉक जमा किया जाता है और फिर मनमानी कीमत पर बेचकर बजरी माफिया चांदी कूट रहे है।इनमें मुख्य रूप से हरि पुत्र भंवर लाल जाट सुरता पत्नी हरि जाट भेरू पुत्र छगन जाट कालू पुत्र छगन जाट सम्मिलित है जो अवैध रूप से बजरी खनन में लगे हुए है।अब तक खसरा नंबर 915 व 875 पर 50 फ़ीट लंबी और 10 फुट गहराई तक अवैध खनन किया जा चुका है।इनसे संबंधित फोटो और वीडियो भी गोपाल द्वारा पुलिस कप्तान को बतौर साक्ष्य सुपुर्द किये गए है।लिखित दी गई शिकायत की प्रतियां उपखंड अधिकारी सरवाड़ तहसीलदार सरवाड़ जिला कलेक्टर केकडी खनन विभाग सावर को दी गई है।शिकायत में यह भी बताया गया है कि अवैध रूप से खनन बजरी का स्टॉक केरिया कलां व ग्राम बोराडा की सरकारी स्कूल परिसर तक मे बेखोफ होकर किया जा रहा है ।
शिकायत करता ने पुलिस कप्तान से प्रकरण में तत्त्काल उचित कानूनी कार्यवाही की मांग बजरी माफियाओं के विरुद्ध की है।

Public bolegi News Network
Author: Public bolegi News Network

PK Rathi-Journalist

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज