Public Bolegi

केकडी सिटी पुलिस ने बाइक चोरी का खुलाशा कर-एक को किया गिरफ्तार -चुराई गई बाइक की बरामद

केकडी 19 फरवरी (पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क)
केकडी सिटी थाना पुलिस में दिनांक 05.01.2024 को मुस्तगीस मनोज कुमार पुत्र  रामलाल जाति जाट
उम्र 27 साल निवासी राजपुरा रोड केकड़ी पुलिस थाना केकडी शहर जिला केकडी ने उपस्थित थाना होकर एक रिपोर्ट पेश कर
प्रार्थी मनोज कुमार चौधरी पुत्र रामलाल चौधरी जाती जाट
निवासी राजपूरा रोड केकड़ी तहसील केकड़ी का रहने वाला हु।
मुझ प्रार्थी के पिता के नाम एक मोटर साईकिल स्पलेण्डर प्लस जिसके रजिस्टर्ड नम्बर आर जे 48 एस
बी 1387 है तथा चेचिस नम्बर mblha10bwf4j09366 है कल दिनाक 04.01.2024 को जब में अपने खेत से करीब
  करीब सांय 05.45 बजे अपने घर राजपूरा रोड पर खेत से
भैंसों को लेकर आया था उक्त मोटर साईकिल मुझ प्रार्थी ने अपने घर के बाहर खड़ी कर घर में चला गया कुछ समय
बाद में जब किसी कार्य से बाहर आया तो पता चला कि उक्त मोटर साईकिल यहा नहीं है तभी मेरे परिजनों से जानकारी
ली तथा आस पास भी तलाश किया परन्तु मोटर साईकिल नहीं
मिली तभी मेंरे घर के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में देखा तो उसमे एक व्यक्ति उक्त मोटर साईकिल को ले जाते हुए नजर
आया इसलिये मुझ प्रार्थी उक्त रिपोर्ट श्रीमान के समक्ष प्रस्तुत कि जा रही है।
अतः श्रीमान से निवेदन है मुझ प्रार्थी के प्रार्थना को स्वीकार कर उक्त उक्त व्यक्ति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्यवाही
करने कि कृपा करें आदि। पर प्रकरण संख्या 06 / 2024 धारा
379 भा द संहिता में दर्ज कर अनुसंधान आरम्भ किया गया।
पुलिस टीम का गठन– श्री नरेन्द्र सिंह आईपीएस जिला पुलिस अधीक्षक केकडी, श्री नितेश  आर्य अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक केकडी, श्री संजयसिंह चम्पावत आरपीएस वृताधिकारी केकडी
के निकटतम सुपरविजन एवम् निर्देशन में वृत क्षैत्र केकडी में बढती चोरीयो की घटनाओ के खुलासे के लिए निम्न टीम का
गठन किया गया।
01. श्री अयूब खॉन उनि पुलिस थाना केकडी शहर, जिला केकडी ।
02. श्री रामसिंह स0उ0नि0 पुलिस थाना केकडी शहर, जिला केकडी ।
03. श्री छोटूराम कानि 2062 पुलिस थाना केकडी शहर जिला केकडी,
04. श्री दीनदयाल कानि 2983 पुलिस थाना केकडी शहर जिला केकडी,
05. श्री पंकज कानि 1307 पुलिस थाना केकडी शहर जिला केकडी।
06. श्री दिनेश कानि 3114 पुलिस थाना केकडी शहर जिला केकडी।
वारदात का खुलासा- पुलिस थाना केकडी शहर की गठित टीम द्वारा आसुचना संकलित करते हुये घटनास्थल के आस पास के
सी.सी.टी.वी. फुटेज के आधार पर संदिग्ध व्यक्तियो से गहनता
से पूछताछ की गई एंव मुखबिर की ईतलानुसार अभियुक्त प्रधान जाट पुत्र श्री कानाराम जाति जाट उम्र 45 साल निवासी
राजपुरा रोड, केकडी पुलिस थाना केकडी शहर जिला केकडी
(राज०)को दस्तयाब कर गहनता से पूछताछ की गई, अभियुक्त के कब्जे से प्रकरण हाजा का माल मशरूका मोटरसाइकिल बरामद की जाकर अभियुक्त प्रधान को पेश न्यायालय किया गया। जो न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक अभिरक्षा में है।
– गिरफ्तार मुल्जिम का नाम पता-
01. प्रधान जाट पुत्र कानाराम जाति जाट उम्र 45 साल निवासी राजपुरा रोड, केकडी पुलिस थाना केकड़ी शहर जिला केकडी।

Public bolegi News Network
Author: Public bolegi News Network

PK Rathi-Journalist

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज