केकड़ी, 27 अगस्त 2024(पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क) निष्काम गो सेवा तंत्र समिति, टोडारायसिंह की ओर से संचालित गौ-चिकित्सालय को हटाने के प्रस्ताव के विरोध में आज केकड़ी कलेक्टर श्वेता चौहान को एकy ज्ञापन सौंपा गया। इस ज्ञापन में गौशाला की भूमि पर प्रस्तावित मानव चिकित्सालय के निर्माण को अनुचित बताते हुए, गौ-सेवकों और क्षेत्रवासियों ने इसे तुरंत रुकवाने की मांग की है।
ज्ञापन में बताया गया है कि टोडारायसिंह स्थित इस गौ-चिकित्सालय में पिछले कुछ वर्षों से असहाय, निराश्रित, बीमार और दुर्घटनाग्रस्त गौमाताओं का उपचार किया जा रहा है। यह गौशाला जयपुर रोड के समीप स्थित है और इसे स्थानीय गौसेवकों, सनातनियों और गौभक्तों के सहयोग से चलाया जा रहा है। वर्तमान में प्रशासन द्वारा इस गौशाला की भूमि पर एक नए मानव चिकित्सालय के निर्माण का प्रस्ताव रखा गया है, जिसे स्थानीय गौसेवक और क्षेत्रवासी अनुचित मान रहे हैं। ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया है कि पहले भी इस गौशाला को ध्वस्त करने का प्रयास किया गया था, लेकिन उसे सफल नहीं होने दिया गया। गौसेवकों का आरोप है कि अब विकास और जनउपयोगी चिकित्सालय के नाम पर इस पवित्र गौ-चिकित्सालय को हटाने की योजना बनाई जा रही है, जो कि सनातन धर्म और गौ-सेवा के विरुद्ध है। ज्ञापन में बताया गया कि टोडारायसिंह में 1300 बीघा गोचर भूमि और 300 बीघा सिवायचक भूमि पहले से उपलब्ध है, जहां चिकित्सालय का निर्माण किया जा सकता है।
गौसेवकों का कहना है कि गौ-चिकित्सालय के स्थान पर किसी अन्य प्रकल्प का निर्माण करना अनुचित है, और वे इस प्रस्ताव के खिलाफ विरोध जताते हुए न्याय की मांग कर रहे हैं। उन्होंने कलेक्टर महोदया से इस मामले में हस्तक्षेप करने और गौ-चिकित्सालय एवं मंदिर को ध्वस्त करने के प्रस्ताव को रुकवाने की अपील की है। ज्ञापन सौंपने के दौरान विश्व हिंदू परिषद नगर अध्यक्ष चंद्र प्रकाश विजयवर्गीय बजरंग दल प्रखंड संयोजक रामावतार जाट, ग्वाल शक्ति सेवा कैलाश माली,शुभम, खुशीराम, दीपक, शंकर गुर्जर, अनुराग शर्मा, गौरव, शिवलाल चौधरी, कुलदीप पांचाल, कन्हैया सैनी और लक्ष्मण सिंह अनेक गौ सेवक उपस्थित थे।
Author: Public bolegi News Network
PK Rathi-Journalist