*केकडी/गोयला 22 जनवरी(पवन राठी-पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क)*
*राजकीय संस्कृत विद्यालय रेबारी ढाणी गोयला में आज वार्षिकोत्सव समारोह आयोजित हुआ समारोह की अध्यक्षता संजय सिंह राठौड़ ने की। समारोह के मुख्य अतिथि शिक्षाविद भगवत सिंह राठौड़ विशिष्ट अतिथि समाजसेवी औम सिंह राठौड़ गोयला रहे।* *नाथूराम गुजर जीवराज गुजर राम प्रसाद माली संकुल प्रभारी गिरधर सिंह शक्तावत रहे। अतिथियों द्वारा मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर समारोह का शुभारंभ हुआ।* *प्रधानाध्यापक रामस्वरूप शर्मा ने अतिथियों का माल्यार्पण कर साफ़ा बंधन कर स्वागत किया। नन्हे मुन्ने बच्चों ने मनमोहन नृत्य और संगीत प्रस्तुत किए। समारोह में अभिभावक और महिलाऐं उपस्थित रहे भगवत सिंह राठौड़ ने शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला। संकुल प्रभारी शक्तावत ने संस्कृत भाषा का महत्व बताया संस्कृत भाषा ही भारत की पुरानी भाषा है। भामाशाह संजय सिंह ने विधालय को स्पीकर भेंट किया। अध्यापिका श्रीमती अमिता पारिक श्रीमती सोनू दाधिच ने छात्रों को पढाई कर आगे बढ़ने की बात कही। प्रधानाध्यापक शर्मा ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।*
Author: Public bolegi News Network
PK Rathi-Journalist