केकडी 27 अगस्त(पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क)
केकड़ी भारत विकास परिषद शाखा केकड़ी ने गुरु वंदन छात्र अभिनंदन प्रकल्प के तहत आज पुरानी केकड़ी सूरजपोल गेट बाहर स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय चारभुजा मंदिर में गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुवात भारत विकास परिषद शाखा केकड़ी के अध्यक्ष महेश मंत्री, वित्त सचिव भगवान महेश्वरी,शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष राम गोपाल सैनी ने मां भारती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया । प्रकृल्प प्रभारी महावीर पारीक ने बताया कि गुरु या शिक्षक के प्रति श्रद्धा भाव रखकर श्रेष्ठ ज्ञान प्राप्त किया जा सकता है जिससे जीवन के कठिन से कठिन लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है । प्रभारी ने बताया कि प्रत्येक छात्र को प्रतिदिन सवेरे जल्दी उठना चाहिए और माता पिता को प्रणाम करना चाहिए ओए विद्यालय में आने पर सभी गुरुजनों के चरण स्पर्श करना चाहिए।
कार्यक्रम दौरान विद्यालय के प्रधानाध्यापक मनमोहन उपाध्याय सहित 10 शिक्षकों का परिषद का दुपट्टा और तिलक लगा बहुमान किया व 8 प्रतिभावान विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह भेंट एवं 224 छात्रों के तिलक व माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया। केकड़ी में आयोजित समारोह में परिषद के सक्रिय सदस्य वासु कोरानी , निहालचंद जैन, अर्जुन मराठा, गौरव सोनी , रवि मुणीया ने विशेष सहयोग प्रदान किया ।
साथ ही आज ही के दिन दोपहर में केकड़ी के निकट राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रान्हेड़ा में गुरुवंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम किया प्रारम्भ में विद्यालय परिसर में बनी महापुरुष सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया व विद्यालय के प्रधानाचार्य कैलाश चंद्र शर्मा , उप प्रधानाचार्य सूरजकरण प्रजापत सहित 25 शिक्षकों का वंदन किया गया तथा परीक्षा एवं खेल में विशेष उपलब्धि वाले 11 विद्यार्थियों को सम्मानित किया तथा 460 विद्यार्थियों का अभिनंदन किया गया । कार्यक्रम में राधेश्याम लौहार ने भारत विकास परिषद संगठन की भरपूर सराहना की एवं भारतीय संस्कार ओर संस्कृति के उत्थान के लिए किए जा रहे कार्यों को लेकर परिषद का आभार जताया ।
Author: Public bolegi News Network
PK Rathi-Journalist