केकडी 5 नवंबर(पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क)*
*भिनाय पुलिस थाना टीम द्वारा चेक अनादरण के 5साल से फरार चल रहे आरोपी महावीर बैरवा को दबोचने में सफलता प्राप्त की है।*
*जिला पुलिस अधीक्षक केकडी वन्दिता राणा, (I.P.S.) द्वारा*
*जिला केकडी के समस्त थाना प्रभारियों को कार्यवाही हेतू निर्देशित किया गया था जिस पर रामचन्द्र सिह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक
केकडी एवं हर्षित शर्मा वृताधिकारी वृत केकडी के निकटतम सुपरविजन
में चेक अनादरण मामले के विरूद्ध अपराधीयो की धरपकड़ करने की प्रभावी कार्यवाही हेतु जिला केकडी
में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम मे थानाधिकारी पुलिस थाना भिनाय के नेतृत्व में
कार्यवाही करते हुये चैक अनादरण मामले मे 05 सालो से फरार अभियुक्त स्थायी वारंटी महावीर
बैरवा को गिरफतार किया गया।*
*घटना का विवरण:-* न्यायालय ACJM संख्या 2 केकडी के प्रकरण
संख्या 422/2019 धारा 138 एनआई एक्ट, सॉवरलाल बनाम महावीर बैरवा में वॉछित चल रहे
स्थाई वारंटी महावीर बैरवा पुत्र श्रवणलाल बैरवा जाति बैरवा उम्र 45 वर्ष ग्राम रैण पुलिस थाना
भिनाय जिला केकडी जो करीबन 05 वर्ष से चैक अनादरण मामले मे फरार चल रहा था। उक्त वारंटी
महावीर बैरवा का न्यायालय एसीजेएम संख्या 02 केकडी से महावीर बैरवा के 02
स्थाई वारंट जारी हो रखे है जिस पर उक्त स्थायी वारंटी महावीर बैरवा को गिरफतार किया गया है।
*गिरफतार आरोपी का नाम व पता:-**
*महावीर बैरवा पुत्र श्री श्रवणलाल बैरवा जाति बैरवा उम्र 45 वर्ष ग्राम रैण पुलिस थाना भिनाय जिला*
*केकडी*
*पुलिस टीम ( सराहनीय भूमिका):-*
*श्री ओमप्रकाश उ.नि., थानाधिकारी पुलिस थाना भिनाय जिला केकडी कांस्टेबल ओमसिंह-सुरेश एवम मंजीत सिंह शामिल थे।*
Author: Public bolegi News Network
PK Rathi-Journalist