केकडी/भिनाय 9 जनवरी(पवन राठी)थानाधिकारी ओमप्रकाश ने गुरुवार शाम 6 बजे प्रेस नोट जारी* *कर बताया की बांदनवाड़ा में मुखबिर की सूचना पर NH 48 पर गुरुवार को नाकाबंदी के दौरान भिनाय थाना पुलिस ने 30लाख रूपये की रुपयों की कीमत का 896.460किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त जप्त किया है। साथ ही ट्रक को भी जप्त कर मामले में दो आरोपी को गिरफ्तार किया है।प्रकरण में जाँच जारी है।*
*भिनाय थाना पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर बांदनवाड़ा में नेशनल हाईवे 48 पर ट्रक नंबर RJ12GA 1955 को रुकवाया।और ट्रक की तलासी ली तों ट्रक में विभिन्न कट्टो में भरा अवैध डोडा पोस्त मिला।पुलिस टीम ने अवैध मादक पदार्थ के साथ ट्रक को जप्त किया। दो आरोपी को गिरफ्तार किया गया। उक्त अवैध डोडा पोस्त का वजन करवाने पर कुल 896.460किलोग्राम डोडा पोस्त पाया गया। पुलिस ने प्रकरण में ट्रक को जप्त कर आरोपी *बाबू खान पुत्र हाजी खान जाती मोयला मुसलमान,निवासी खारडा बाँध* *पाली व कैलाश उर्फ़ भूरा पुत्र नाथूराम जाति बैरवा* *निवासी जोगरास भीलवाड़ा* *को गिरफ्तार किया है*
*दोनों आरोपियों से पुलिस टीम पूछताछ कर रही है।आरोपी उक्त जप्त ट्रक पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर वाहन को काम में ले रहे थे।*
Author: Public bolegi News Network
PK Rathi-Journalist