Public Bolegi

*4 दिसम्बर को निकाली जाएगी रक्तदाता जागरूकता रैली*

*रक्तदान के लिया किया विभिन्न संस्थाओं से संपर्क*

*केकडी 3 दिसम्बर(पवन राठी-पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क)*
*केकड़ी शहर की सामाजिक सरोकारों में अग्रणीय संस्थान भारत विकास परिषद शाखा केकड़ी के द्वारा सेवा प्रकल्प के तहत विशाल रक्तदान शिविर 6 दिसंबर को आयोजित किया जा रहा है जिसके अंतर्गत केकडी परिषद शाखा के अध्यक्ष महेश मंत्री ने बताया कि आगामी 6 दिसंबर शुक्रवार को भारत विकास परिषद शाखा केकड़ी के द्वारा एच डी एफ सी बैंक  व  यूनिवर्सिटी ऑफ़ होमियोपैथी केकड़ी के संयुक्त तत्वधान में लगाए जा रहे विशाल रक्तदान शिविर में अधिक से अधिक रक्तदान हो शिविर स्थल पर रक्तदाता पहुंचकर रक्तदान करें  इसी उद्देश्य से केकड़ी और आसपास के क्षेतो के विभिन्न सामाजिक ,शैक्षणिक और प्रशासनिक संस्थाओं से प्रत्यक्ष रूप से संपर्क किया गया और रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया  ।* *रक्तदान शिविर के प्रकल्प प्रभारी वासु कोरानी ने बताया कि रक्तदान शिविर को सफल बनाने के उद्देश्य से केकड़ी के प्रमुख चौराया पर बढ़े होर्डिंग फ्लेक्स बोर्ड लगाए गए और मीडिया में फेसबुक व्हाट्सएप ग्रुपों के माध्यम से पोस्टर द्वारा प्रचार प्रसार किया   जा रहा है एवं युवाओं को रक्तदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है। सहयोगी संस्थान होम्योपैथिक कॉलेज के प्रोफेसर डॉक्टर पुनीत आर शाह ने बताया कि आगामी 6 दिसंबर को होने वाले रक्तदान में शिविर में युवाओं को बढ़ चढ़ कर रक्तदान करना चाहिए जिससे समय रहते मानव जीवन बचाया जा सके । इसी दौरान कार्यक्रम के सहयोगी संस्थान एचडीएफसी बैंक के संचालक विट्ठल छीपा ने बताया कि वर्तमान में विभिन्न बीमारियों से परेशान रोगीयों को रक्त के अभाव में काफी कठिनाइयों का सामना करताना पड़ता है । समय पर रक्त उपलब्ध हो इसी उद्देश्य से  सामाजिक संस्थान रक्तदान शिविर आयोजित करते हैं । शाखा सचिव दिनेश वैष्णव ने बताया मानव जीवन में रक्त का महत्व सर्वविदित्त है। आज रक्त की कमी से हजारों व्यक्ति असमय काल के ग्रास बन जाते है। आज के इस वैज्ञानिक युग में भी रक्त का कृत्रिम निर्माण सम्भव नहीं है रक्त की जरूरत पड़ने पर यह केवल मनुष्य द्वारा ही दिया जा सकता है। प्रत्येक 18 से 65 वर्ष की आयु के स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान अवश्य करना चाहिये । अपने द्वारा दान किए गए रक्त से किसी पीड़ित रोगी को नया जीवन देकर जो आत्मीय आनन्द मिलता है वह अकल्पनीय व अमूल्य है।अतः रक्त दान जरूर करे  रक्तदान शिविर 6 दिसंबर शुक्रवार को केकड़ी के अजमेरी गेट स्थित पुराने अस्पताल भवन में संचालित यूनिवर्सिटी ऑफ होम्योपैथिक हॉस्पिटल परिसर में लगाया जाएगा ।  केकड़ी शाखा के वित्त सचिव भगवान माहेश्वरी ने जानकारी दी की रक्तदाताओ को रक्तदान करने के लिए 4 दिसंबर बुधवार को दिन में 11 बजे से रक्तदान शिविर स्थल अजमेरी गेट स्थित  होम्योपैथिक कॉलेज के यहां से र विशाल रक्तदाता जागरूकता रैली निकाली जाएगी।*

Public bolegi News Network
Author: Public bolegi News Network

PK Rathi-Journalist

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज