Public Bolegi

कार ट्रक की टक्कर -एक कि मौके पर मौत 3 हुए घायल-एक को किया अजमेर रेफर*

केकड़ी 3 अक्टूबर(पवन राठी)* *कोटा मार्ग पर कोहड़ा के समीप गुरुवार दिन में एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना हुई जिसमें एक युवक की मौत हो गई और तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा तब हुआ जब एक कार और ट्रक की आपस में भिड़ंत हो गई।*

* *प्राप्त जानकारी के अनुसार यह हादसा उस समय हुआ जब केकड़ी से कोटा की ओर जा रहे चार दोस्त एक कार में सवार थे। कार कोहड़ा के पास पहुंची ही थी कि अचानक एक ट्रक से टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें सवार लोग बुरी तरह से फंस गए।*

*मृतक और घायल*

*केकड़ी के अजमेरी गेट निवासी 24 वर्षीय हार्दिक अग्रवाल की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद हार्दिक को अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। वहीं तीन अन्य घायल युवकों को तुरंत उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल ले जाया गया जहां एक गंभीर घायल  अभिजीत पुत्र हेमराज कानावत को गंभीर स्थिति के कारण अजमेर रेफर कर दिया गया है। अन्य दो घायलों  सार्थक पुत्र महेंद्र जैन व आदित्य पुत्र भंवर सिंह का जिला अस्पताल केकडी में इलाज जारी है।*

*जांच और कार्रवाई*

*प्राप्त जानकारी मिलने पर सिटी थाने के पुलिस राकेश मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है।*

*परिवार में शोक की लहर*

*केकड़ी जिला राजकीय अस्पताल में सड़क दुर्घटना की खबर फैलते ही मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। मृतक हार्दिक अग्रवाल के परिवार के साथ-साथ स्थानीय लोग भी अस्पताल पहुंचे जहां सभी का माहौल गमगीन हो गया। अस्पताल में शोकाकुल परिजन अपने प्रियजन की असमय मृत्यु पर रो-रो कर बुरा हाल कर रहे थे। वहीं घायलों के इलाज के दौरान अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी का माहौल भी देखने को मिला। हार्दिक की असमय मृत्यु ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है। हार्दिक के पिता अरविंद अग्रवाल  का रो-रो कर बुरा हाल है। वे बार-बार अपने बेटे को याद करते हुए दुख व्यक्त कर रहे हैं।*

केकड़ी में उपचाराधीन घायल
पंचनामे की कार्यवाही करते पुलिस कर्मी
जिला अस्पताल में उमड़ी भीड़
मृतक हार्दिक अग्रवाल
क्षतिग्रस्त कार

BREAKING NEWS

कोहड़ा सड़क दुर्घटना में घायल
हुए अभिजीत पुत्र हेमराज को गंभीर हालत में अजमेर रेफर किया गया था जंहा उपचार के दौरान वो भी जिंदगी की जंग हार गये।

अभिजीत पुत्र हेमराज कानावत
Public bolegi News Network
Author: Public bolegi News Network

PK Rathi-Journalist

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज