केकडी 14 अगस्त (पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क)
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रतिवर्ष 14 अगस्त को अखंड भारत दिवस मनाता आया है, इसी क्रम में आज घंटाघर पर अखंड भारत दिवस मनाया गया ,उपस्थित सभी समाज बंधुओ ने भारत माता की एकता व अखंडता की शपथ ली एवं भारत माता की आरती की, जय घोष लगाए व दीपक जलाए । इस कार्यक्रम में माननीय संघ चालक श्री सुभाष चंद्र भाल एवं यशवंत बेली, पुखराज जी तोषनीवाल , शंकर ,भंवर ,रामजस ,शनी महावीर ,दीनबंधु राठी,कैलाश आलोक अभिनव रविन्द्र एवं समाज के कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
Author: Public bolegi News Network
PK Rathi-Journalist
Post Views: 9