केकडी 5 नवंबर(पवन राठी)*
*कोटा रोड स्थित राजस्थान वेल्डिंग वर्कशॉप पर मंगलवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ,जब केमिकल के खाली ड्रम को गैस वेल्डिंग से काटते समय अचानक विस्फोट हो गया। इस विस्फोट के बाद ड्रम में बचे-खुचे केमिकल ने आग पकड़ ली जिसके चलते दुकान पर काम कर रहे मिस्त्री सहित कुल चार लोग घायल हो गए।मामला लक्ष्मी पैलेस के सामने स्थित राजस्थान वेल्डिंग वर्कशॉप का है। मिस्त्री आदिल अंसारी गैस वेल्डिंग से केमिकल के खाली ड्रम को काट रहा था तभी उसमें अचानक गैस के कारण जोरदार विस्फोट हो गया। विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि ड्रम करीब 15 फीट उछलकर वापस जमीन पर गिरा। इस दौरान दुकान के मालिक आदिल पुत्र मुजीब अंसारी, बच्छराज कुमावत, महावीर कुमावत, और रोडू कुमावत गंभीर रूप से झुलस गए।घटना के तुरंत बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और वहां भारी भीड़ जमा हो गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को राजकीय जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।* *जिला चिकित्सा अधिकारी नवीन जांगीड़ ने बताया कि गंभीर रूप से घायल आदिल अंसारी और रोडू कुमावत को अजमेर रेफर कर दिया गया है जबकि अन्य दो घायलों का उपचार जिला अस्पताल में जारी है।घटना की सूचना मिलते ही सिटी थाना पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस ने मामले की गहराई से जांच कर हादसे के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।*
Author: Public bolegi News Network
PK Rathi-Journalist