Public Bolegi

*व्यवहारिकता और बहादुरी का मिश्रित स्वरुप है सी आई कुसुम लता मीणा का व्यक्तित्व-डॉ.मनोज आहूजा**मात्र दो महीने के कार्यकाल में स्थापित किये नए कीर्तिमान- एडवोकेट राम अवतार मीणा**केकड़ी थानाधिकारी मीणा के स्थानांतरण पर दी भावभीनी विदाई*

*केकड़ी,9 जनवरी(पवन राठी-पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क) पुलिस विभाग द्वारा जारी इंस्पेक्टर्स की तबादला सूची में केकड़ी शहर थानाधिकारी कुसुम लता मीणा का भरतपुर रेंज में स्वंय की प्रार्थना पर हुए स्थानांतरण के बाद आज शहर वासियों सहित क्षेत्र की जनता ने इंचार्ज मीणा से भेंट कर उनकी कार्य शैली की सराहना करते हुए अल्प समय में ही स्थानांतरण करवाए जाने पर दुःख जाहिर किया।इसी क्रम में बार अध्यक्ष मनोज आहूजा व पूर्व अध्यक्ष राम अवतार मीणा ने भी शिष्टाचार भेंट कर उनकी कार्यशैली की सराहना की आहूजा ने कहा कि इंस्पेक्टर मीणा एक और जहाँ आमजन के लिए व्यवहार कुशल स्वभाव की है तो वहीं दूसरी और अपराधियों के लिए एक बहादुरी की मिसाल है जिन्होंने अल्प समय में ही आम जनता के दिलों में जगह बनाकर अपनी बेहतरीन कार्यशैली का परिचय दिया है वहीं पूर्व अध्यक्ष राम अवतार मीणा ने कहा कि केकड़ी शहर थाने में सबसे ज्यादा पेंडेंसी थी जो इनके आने के बाद अब जिले में सबसे कम पेंडेंसी रही है जो निश्चित तौर पर इनकी सूझबूझ और मेहनत व लगन का परिणाम है जिसके चलते लम्बे समय से पेंडिंग चल रही अनुसन्धान पतत्रावलियां कोर्ट में पेश हो गई और अब पक्षकारों को न्याय मिल सकेगा। वहीं इस मौक़े पर विदाई ले रहीं इंस्पेक्टर मीणा ने कहा कि पारिवारिक परिस्थितियों के चलते उन्होंने स्वंय अपनी इच्छा से स्थानांतरण करवाया है लेकिन उन्हें केकड़ी की जनता ने बहुत मान सम्मान व प्यार दिया है जिसे वो कभी नहीं भूल सकतीं।उन्होंने कहा कि केकड़ाधीश बालाजी की उन पर विशेष कृपा दृष्टि रही है और वो जब भी समय मिलेगा तब आकर दर्शन करती रहेंगी और सबसे मिलती रहेंगी। गौरतलब है कि मीणा 2005 बेच की सब इंस्पेक्टर है जिन्होंने अपनी बीस साल की सेवाओं के दौरान राजधानी के विभिन्न थानों में लम्बी सेवाएं दी है जहाँ उनकी बहादुरी के किस्से सुने व पढ़े जा सकते हैं इसके अलावा उन्होंने कोटा रेंज के कोटा शहर व बारां में भी बेहतरीन सेवाएं देकर राजस्थान पुलिस का नाम बुलंद किया है इसके साथ ही सवाईमाधोपुर जिले में भी उन्होंने कई कीर्तिमान स्थापित किये हैं और अब वापस भरतपुर रेंज में जाकर अपनी सेवाएं देने के लिए संकल्पबद्ध हैं।सफल पुलिसिंग के बारे में सवाल पूछने पर उन्होंने कहा कि सही को सही और गलत को गलत करने वाला इंसान पुलिसिंग में ही नहीं जीवन की दौड़ में भी सफल धावक के रूप में अपनी मिसाल क़ायम करता है और पुलिस ऑफिसर को जहाँ पीड़ित के प्रति सहानुभूति रखनी चाहिए तो अपराधी के प्रति सख़्ती भी रखना आवश्यक है।*

Public bolegi News Network
Author: Public bolegi News Network

PK Rathi-Journalist

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज