केकडी 8 नवंबर(पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क)*
*सिटी पुलिस ने प्रभावी कार्यवाही करते हुए चोरी के आरोपी इमरान पुत्र इस्लाम उर्फ इस्माइल को गिराफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।*
*जिला पुलिस अधीक्षक केकडी वन्दिता राणा (I.P.S.) के निर्देशो के*
*के अनुसार आपराधिक गतिविधियो पर* *अकुंश लगाने के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही कर चोरी**के अपराधियो की धर पकड़
हेतु विशेष अभियान के तहत हर्षित शर्मा वृताधिकारी, वृत केकडी के निकट सुपर विजन में थानाधिकारी
पुलिस थाना केकडी शहर के नेतृत्व
में पुलिस टीम द्वारा प्रकरण संख्या 504/24 धारा 331 (4), 305 (ए) बीएनएस 2023 में आरोपी ईमरान मुसलमान को गिराफ्तार किया गया।*
*घटना का विवरण*
*प्रार्थी प्रकाशचन्द्र पुत्र रामपाल निपवासी बालाजी नगर बघेरा रोड केकड़ी ने एक रिपोर्ट पेश की**दिनांक 27.10.24 को अपने* परिवार के साथ दीवाली मनाने* पारोली गया था आज वापस आया तब मैंने देखा कि मैन गेट का ताला
टुटा हुआ व अन्दर जाकर देखा तो अलमारी का ताला टूटा हुवा था अलमारी में से 4000 रुपये एक जोड़ी पायजेब नाक का पायजेब, नाक का लोंग, बच्चो का कड़ा बिच्छुडी व ब्रेसलेट नही थे, जिसे कोई अज्ञात चोरी कर ले गया।
आदि पर प्रकरण संख्या 504 / 24 धारा 331 (4), 305 (ए) बीएनएस मे दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया।
*तलाशी के प्रयासः –*
जिला पुलिस अधीक्षक केकडी वन्दिता राणा आई०पी०एस० के निर्देशन मे चोरी व नकबजनी की बढ़ती वारदात से सम्बन्धित अपराधो की रोकथाम व आपराधिक गतिविधियों में लिप्त अपराधियो की धरपकड व प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुये त्वरित कार्यवाही हेतु थाना स्तर पर पुलिस टीम का गठन किया गया। थानाधिकारी केकडी शहर द्वारा मय टीम के थाना से
रवाना होकर घटनास्थल व आस पास के सीसीटीवी फुटेज देखे गये व सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संदिग्ध लगे इमरान को
को डिटेन कर गहनता से पुछताछ की गयी, तो आरोपी ने अपने
साथी के साथ मिलकर मकान के ताले तोड़कर चोरी करना स्वीकार किया।
जिस पर मुल्जिम के कब्जे से चोरी का माल मशरूका सोने की अगुंठी बरामद किये गये, तथा आरोपी
को गिरफ्तार किया गया। जिनसे प्रकरण के शेष माल मशरूका व अन्य चोरीयो के सम्बन्ध में गहनता से अनुसंधान जारी है।
*गिरफ्तारशुदा मुलजिम का नाम पता-*
*इमरान पुत्र इस्लाम उर्फ ईस्माईल जाति मुसलमान फकीर उम्र 22*
*साल निवासी भटटा कालोनी केकडी* *पुलिस थाना केकडी शहर*
*कार्यवाही टीम (सराहनीय भूमिका) :*
:-
*कुसुमलता पुलिसनिरीक्षक थानाधिकारी थाना केकडी शहर*
*रामफुल हैडकानि कालुराम हेड कांस्टेबल कांस्टेबल राजेन्द्र आचार्य-राकेश कुमार व पंकज कुमार टीम में शामिल रहे।*
Author: Public bolegi News Network
PK Rathi-Journalist