Public Bolegi

सिटी पुलिस ने चोरी नकबजनी के दो  मुख्य आरोपियों को दबोचा*

केकडी 12 सितम्बर(पवन राठी)*
सिटी पुलिस केकडी की टीम ने चोरी नकबजनी के दो मुख्य आरोपियो को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है।
श्री विनीत कुमार बंसल, पुलिस अधीक्षक जिला केकडी के
निर्देशानुसारआपराधिक गतिविधियो पर अकुंश लगाने के विरूद्ध कार्यवाही कर अपराधियो की धरपकड हेतु
विशेष अभियान के तहत श्री रामचन्द्र सिंह अतिरिक्त पुलिस
अधीक्षक केकडी तथा श्री हर्षितर्मा वृताधिकारी वृत केकडी के निकट सुपरविजन में चोरी व नकबजनी के अपराधियों की
धरपकड के अन्तर्गत प्रभावी कार्यवाही करते हुये थानाधिकारी पुलिस थाना केकडी शहर के
नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा प्रकरण संख्या 331 / 2024 धारा 331 (3) , 305ए बीएनएस में घटना
के आरोपी मोईनूदीन उर्फ मोनू, शैरू अली उर्फ शैरू उर्फ अली को गिरफतार किया गया।
घटना का विवरण
प्रार्थी श्री मनीष कुमार कलाल पुत्र श्री नाथुलाल जाति कलाल
उम्र 32 साल निवासी रिद्धी सिद्धीकालोनी जयपुर बाईपास रोङ केकडी ने पुलिस थाना केकडी
शहर पर एक रिपोर्ट पेश की कि उसके परिवारजन प्रातः 7.30 बजे किसी सामाजिक
कार्यक्रम में सम्मिलित होने हेतु गये हुए थे तभी पीछे से किसी अज्ञात व्यक्ति ने चोरी करने
के आशय से प्रार्थी के मकान में अनाधिकृत रूप से प्रवेश कर प्रार्थी व उसके भाई के कमरों
के तालेआदि तोड़कर प्रार्थी के भाई के कमरे में रखे हुए सोने के जेवरात गले की कंठी,
एक मंगल सूत्र सोने के दो चूड़ी सोने की सोने की कानों की झुमरिया सोने व चांदी की
अंगूठी कुल वजन 6 तोला व छोटे बच्चे के चांदी के नजरिया, चांदी की पायजेब कुल वजन
लगभग 500 ग्राम तथा 7200 /- रू नकदी तथा पार्थी के कमरे में रख हुए 5,00,000/-रू
नकदी को चुराकर ले गये । आदि रिर्पोट पर मु0न0 331 / 2024 धारा 331 (3),305ए बीएनएस
मे दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।
घटना की गम्भीरता व खुलासा-
घटना की गम्भीरता को देखतें हुये गठित टीम द्वारा घटनास्थल
का गहनता से निरीक्षण कर घटनास्थल के आस पास में लगे सीसीटीवी कैमरों व तकनीकी स्त्रोत से सूचना संकलित करके आरोंपीगण श्री मोईनूदीन उर्फ मोनू, श्री शैरू अली उर्फ अली
की पहचान कर दस्तयाब के प्रयास किये गये, परन्तू आरोपीगण अन्य जिला में एक दर्जन से ज्यादा चोरी नकबजनी के मुकदमों
में वांछित होने से कारागृह टोक से प्रोडक्शन वारन्ट के
प्राप्त कर गहनता से पूछताछ कर गिरफ्तार किया गया, अभियुक्तगण के विरूध्द पूर्व से चोरी नकबजनी के कई प्रकरण
दर्ज है।
*गिरफ्तार मुल्जिम का नाम पता-*

01. मोईनूदीन उर्फ मोनू पुत्र शहीद अहमद उम्र 26 साल जाति देशवाली मुसलमान निवासी


वार्ड नम्बर 03 बीडी फैक्ट्री के पास उनियारा थाना उनियारा जिला टोक राजस्थान ।

02. शैरू अली उर्फ शैरू उर्फ अली पुत्र शब्बीर अहमद जाति फकीर उम्र 35 साल निवासी


वार्ड नम्बर 20 जामा मस्जिद मुसाफिर खाना उनियारा पुलिस थाना उनियारा जिला
टोक राजस्थान |

*पुलिस कार्यवाही टीम*
*धोलाराम उपनिरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना केकडी शहर राकेश कुमार सहायक उपनिरीक्षक  रामस्वरूप हेड कांस्टेबल-शुभकरण-नाथूलाल व बुद्धराज कांस्टेबल शामिल रहे।*

Public bolegi News Network
Author: Public bolegi News Network

PK Rathi-Journalist

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज