Public Bolegi

शहर थाना पुलिस ने नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म करने के दो आरोपियों को किया गिराफ्तार*

*केकडी 4 दिसम्बर (पवन राठी-पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क)*
*केकडी सिटी पुलिस टीम ने नाबालिग का अपहरण कर उसके साथ दुष्कर्म करने के दो फरार आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।*

*पुलिस अधीक्षक केकडी वन्दिता राणा, (I. P. S.) द्वारा समस्त थानाधिकारीगण जिला केकडी को कार्यवाही हेतू निर्देशित किया गया था जिस पर रामचन्द्र सिह,अतिरिक्त
पुलिस अधीक्षक केकडी एवं  हर्षित शर्मा वृताधिकारी वृत केकडी के निकटतम सुपरविजन में वांछित आरोपियों की धरपकड हेतु जिला केकडी मे विशेष अभियान चलाया जा रहा है।** इसी क्रम में थानाधिकारी पुलिस थाना केकडी शहर के नेतृत्व में कार्यवाही करते हुये करीबन 02 माह पूर्व नाबालिग पीडीता का रात्री में अपहरण कर दुष्कर्म करने की घटना कारित करनें के बाद से ही फरार 02 आरोपीगण राजेश व सुरेश बागरिया कोगिरफ्तार किया गया है।*
*घटना का विवरण :-*
*पुलिस थाना सरवाड पर ईलाके में निवासरत पीडीत ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि रात्री के समय
आरोपीगण मिलकर प्रार्थी की नाबालिग पुत्री का अपहरण कर दूर खेतों में जाकर दुष्कर्म किया और
पीडीता को जान से मारने की धमकिया दी है, आदि पर पुलिस थाना सरवाड पर एफआईआर
पंजीबध्द कर अनुसन्धान आरम्भ किया गया।*
*प्रकरण के आरोपीगण राजेश बागरिया व सुरेश बागरिया दोनो ही घटना के बाद से फरार हो गये, प्रकरण की घटना की गम्भीरता को देखतें हुये प्रकरण का अनुसंधान थानाधिकारी पुलिस थाना केकडी के जिम्में किया गया। तत्पश्चात आरोपियों की दरपकड हेतू पुलिस थाना केकडी शहर व पुलिस थाना सरवाड की सयुक्त टीम का गठन आरोपियों की तलाश की गई और आरोपीगण राजेश बागरिया व सुरेश बागरिया को दस्तयाब कर गहनता से पूछताछ कर दोनों अभियुक्तगणों
को गिरफ्तार किया गया है, एवम् प्रकरण में गहनता से अनुसंधान जारी है।*
*गिरफ्तार मुल्जिम का नाम पता-*
*1. राजेश बागरिया पुत्र श्री किशनलाल बागरिया जाति बागरिया घटना दिनांक उम्र 18 वर्ष 10 माह*निवासी बागरियों की ढाणी स्यार* *पुलिस सरवाड जिला केकडी राजस्थान ।*
*2. सुरेश बागरिया पुत्र श्री रामनारायण बागरिया जाति बागरिया उम्र 20 वर्ष माह निवासी बागरियों की*
*ढाणी स्यार पुलिस सरवाड जिला केकडी राजस्थान ।*
*कार्यवाही टीम:-*
*श्रीमति कुसुमलता पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी थाना केकडी शहर जिला केकडी-उप निरीक्षक जगदीश प्रसाद-कांस्टेबलशुभकरण-शिवचरण-कल्याण सिंह-एवम दिनेश कुमार शामिल रहे।*

Public bolegi News Network
Author: Public bolegi News Network

PK Rathi-Journalist

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज