3-44ग्राम स्मैक की जप्त*
*केकडी 22 जनवरी(पवन राठी-पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क)*
*केकड़ी सिटी पुलिस टीम ने मादक पदार्थों के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही करते हुए 3-44ग्राम स्मैक जप्त की और उसे बेचने के आरोप में तारा देवी नामक महिला को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध एन डी पी एस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया।*
*पुलिस मुख्यालय जयपुर राजस्थान एवं पुलिस महानिरीक्षक अजमेर रेन्ज अजमेर द्वारा अवैध मादक*
*पदार्थ की रोकथाम एवं आपराधिक गतिविधियों में लिप्त अपराधियों की धरपकड एवं विशेष प्रभावी कार्यवाही के तहत जिला पुलिस अधीक्षक अजमेर वंदिता राणा (आई.पी.एस.) द्वारा समस्त थानाधिकारीगण जिला अजमेर को कार्यवाही हेतू निर्देशित किया गया था।*
*जिस पर श्योराजमल मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक केकडी तथा हर्षित शर्मा वृताधिकारी वृत केकडी के सुपरविजन में अवैध* *मादक पदार्थ परिवहन की रोकथाम एवं प्रभावी कार्यवाही करते हुये* *थानाधिकारी थाना केकडी शहर कुसुमलता मीणा पुलिसनिरीक्षक ने मय जाप्ता दौराने कार्यवाही 3.44 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक जप्त कर एकआरोपिया को गिरफ्तार किया जाकर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान थानाधिकारी पुलिस थाना केकडी सदर के जिम्मे किया गया। प्रकरण में अनुसंधान जारी है।*
*घटना का विवरण:- थानाधिकारी थाना केकडी शहर मय जाप्ता द्वारा मादक पदार्थों के खिलाफ कार्यवाही
हेतु चलाये जा रहै विशेष अभियान के तहत आज दिनांक 22.01.25 को मन थानाधिकारी कुसुमलता पुनि को जरिये मुखबीर खास सूचना मिली की देवगांव गेट के बाहर श्मशान के पास एक महिला अवैध मादक पदार्थ स्मैक बेचने हेतु खड़ी होने की ईत्तला मिली जिस पर एनडीपीएस एक्ट के विधिक प्रावधानुसार कार्यवाही करते हुए शमशान के पास पहुची तो मुखबीर की ईत्तलानुसार एक महिला खडी मिली जो पुलिस जाप्ते को बावर्दी देखकर ईधर उधर भागने की कोशिश करने लगी, जिसको जाप्ते की मदद से घेरा देकर पकडकर
नाम पता पुछने पर घबराने लगी व पुछताछ की तो अपने पास अवैध मादक पदार्थ स्मेक होना बताया उक्त महिला को नाम पता पूछने पर अपना नाम तारा देवी उर्फ दुर्गा पत्नी भगवानशंकर जाति सासी उम्र 50साल निवासी देवगांव गेट के बाहर श्मशान रोड सांसी बस्ती केकडी जिला अजमेर होना बताया जिस पर श्रीमती तारा देवी उर्फ दुर्गा को डिटेन कर एनडीपीएस एक्ट के विधि प्रावधानुसार अभियुक्ता श्रीमति तारा
देवी उर्फ दुर्गा की तलाशी ली गई तो अभियुक्ता तारा देवी उर्फ दुर्गा के कब्जे से अवैध मादक पदार्थ स्मैक का जिपर पाउच थेली सहित 3.44 ग्राम बरामद कर अभियुक्ता तारा देवी उर्फ दुर्गा को गिरफतार कर प्रकरण सं 22/2025 धारा 8/21 एन. डी. पी. एस. एक्ट मे दर्ज कर अनुसंधान थानाधिकारी पुलिस थाना केकडी सदर के जिम्मे किया गया।*
*विवरण आरोपीगण :-*
*01. श्रीमती तारा देवी उर्फ दुर्गा पत्नी भगवानशंकर जाति सासी उम्र* *50 साल निवासी देवगांव गेट केबाहर श्मशान रोड सांसी बस्ती केकडी जिला अजमेर*
*सराहनीय भूमिका:-*
*कुसुमलता मीणा पुलिस निरीक्षक एवम थानाधिकारी थाना केकडी शहर जिला अजमेर।*कांस्टेबल राकेश रामराज-नीरज सिंह-दीनदयाल -तेजमल -महिला कांस्टेबल श्रीमती कर्मावती श्रीमती संतोष एवम श्रीमती विश्राम शामिल है।*
Author: Public bolegi News Network
PK Rathi-Journalist