Public Bolegi

*सिटी पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए दिनदहाड़े बाइक उड़ाने वाले तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार*10 बाइक की बरामद*

*केकडी 4 दिसम्बर (पवन राठी-पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क)*
*केकडी सिटी पुलिस टीम ने बड़ी कार्यवाही करते हुए दिन दहाड़े बाइक उड़ाने वाले तीन शातिर बदमाशो को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासील की है।*
*पुलिस द्वारा तीनो आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जंहा से सभी को न्यायिक अभिरक्षा में केंद्रीय कारागृह अजमेर भेज दिया गया।*
*जिला पुलिस अधीक्षक केकडी वन्दिता राणा, (I. P.S.) द्वारा समस्त
थानाधिकारीगण जिला केकडी को कार्यवाही हेतू निर्देशित किया गया था जिस पर रामचन्द्र सिह,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक केकडी एवं  हर्षित शर्मा वृताधिकारी वृत केकडी, के निकटतम सुपरविजन में वांछित आरोपियों की धरपकड हेतु जिला केकडी मे विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम मे थानाधिकारी पुलिस थाना केकडी शहर के नेतृत्व में कार्यवाही करते हुये कस्बा केकडी से दिन दहाडें मोटरसाईकिलें चोरी करनें के 03 आरोपियों को गिरफ्तार कर अभियुक्तों की निशादेही से 10 मोटरसाईकिलें बरामदकी गई है।*
*घटना का विवरण :-*
*प्रार्थी  अनिल सागर पुत्र लालाराम सागर जाति घोषी निवासी काजीपुरा थाना केकडी शहर जिला केकडी ने पुलिस थाना केकडी शहर पर उपस्थित थाना होकर एक रिपोर्ट इस आशय की पेश की कि दिनांक 13.11.2024 को प्रार्थी का
भाई किसी कार्य से मुझ प्रार्थी की हिरो होण्डा स्पेलेण्डर प्रो० मोटर साईकिल साईकिल नम्बर आर.जे. 48 एस. ए. 6041 2014 मॉडल  जिसकेचेसिसनम्बरMBLHA10A3EHG04195 तथा इंजिन नम्बर HA10ELEHG25168 को पटेल
मैदान लेकर गया था जहां उसने उक्त मोटर साईकिल को पटेल मैदान के मैन गेट के बाहर खड़ी की थी।* *जिसकों कोई अज्ञात व्यक्ति उक्त मोटर साईकिल को चोरी करके
ले गया है। काफी तलाश करने पर भी मोटर साईकिल नही मिली।* *इसलिए आज रिपोर्ट कर रहा हूं।* *आदि रिपोर्ट पर मुकदमा नंबर 535 / 2024 धारा 303 (2) बीएनएस पुलिस थाना केकडी शहर पर पंजीबध्द कर अनुसन्धान आरम्भ किया गया ।*
*वारदात का खुलासा-*
*पुलिस थाना केकडी शहर की गठित टीम द्वारा आसुचना सकंलित
करते हुये घटनास्थल के आस पास के लगभग 500 सी.सी.टी.वी. कैमरों को चैक करते हुये सदिग्ध के फुटेज व साईबर सैल की सहायता से तकनीकी आधार पर संदिग्धव्यक्तियो की सीडीआर का विश्लेषण करते हुये सदिग्धों से गहनता से पूछताछ की गई*
*एंव मुखबिर की ईतलानुसार सदिग्ध अभियुक्तगण 01 – शुभम उर्फ सेन्टी तेली, 02 प्रवीण
मेघवंशी, 03 मनोहर सैनी को दस्तयाब कर गहनता से पूछताछ की गई, अभियुक्तगणों के कब्जे से 10 मोटरसाईकिले बरामद की गई है।* अभियुक्तों को गिरफ्तार कर गहनता
से अनुसन्धान जारी है, अभियुक्तों से हुई पूछताछ के अनुसार में राज्य के कई शहर कस्बा केकडी, शाहपुरा, भीलवाडा, देवली, व बून्दी से मोटरसाईकिलें चुराने की वारदाते
स्वीकार की है*, चोरी की मोटरसाईकिले खरीदने वालो के विरूध्द भी कानूनी कार्यवाही
की की जा रही है,*
*तरीका वारदात व चुराई हुई मोटरसाईकिलों की सूची- अभियुक्त नशें का आदि है,*
*जिसकी पूर्ति के लिये अचानक सुनी खडी मोटरसाईकिल को देखकर मास्टर चाबी का
उपयोग करता और तुरन्त मोटरसाईकिल फरार हो जाता है। अभियुक्त बहुत ही शातिरप्रवृति का है, अभियुक्त शुभम के पूर्व में भी 06 प्रकरण पंजीबध्द होना पाया गया है, एवम् शेष अभियुक्तगण भी आपराधिक प्रवृति के है, जिसका आपराधिक रिकार्ड पृथक से प्राप्त
किया जा रहा है। अभियुक्त के कब्जे से बरामद मोटरसाईकिले निम्न प्रकार से है ।*
*क.
गाडी नम्बर
चैसिस नम्बर
ईन्जन नम्बर
वाहन प्रकार/ बरंग
सं.
1.
बिना नम्बरी
MBHAW099K4K03711
HA10AGK4K06749,
हिरो स्प्लेण्डर प्लस
बरंग सिल्वर ब्लेक
2.
बिना नम्बरी
MBLHAW093K4M0608–
HA10AGK4M13530,
लास्ट का एक नंबर दिखाई नही दे
रहा है।
3.
बिना नम्बरी
MBLHAW110M4C09749
HA11EUM4009776,
4.
RJ08 CS
MBLHA10CGG4K01228
1472
5.
बिना नम्बरी
चेसिस नम्बर घीसे हुये
HA10AGK4A13416,
6.
बिना नम्बरी
MBLHAR073H4F02445
HA10AGH4F04851,
HA10ERG4K01034,
हिरो स्प्लेण्डर प्लस
बरंग सिल्वर ब्लेक
हिरो स्प्लेण्डर प्लस
बरंग सिल्वर ब्लेक
हिरो स्पलेण्डर प्लस
बरंग सिल्वर ब्लेक
हिरो स्प्लेण्डर प्लस
बरंग सिल्वर ब्लेक
हिरो स्पलेण्डर प्लस
7.
बिना नम्बरी
MBLHAW105L4C02012
HA11EXL4C01820,
बरंग ब्लू ब्लेक
हिरो एचएफ डिलक्स
8.
बिना नम्बरी
चेसिस नम्बर घीसे हुये
HA11EKF4L01054
हिरो एचएफ डिलक्स
9.
RJOB
SR
MBLHAR050H4K13874
HA11EPH4K13874,
बरंग लाल काली
हिरो एचएफ डिलक्स
1820
बरंग लाल काली

  1. बिना नम्बरी
    MBLHA10A3EHG04195
    HA10ELEHG25168
    हिरो स्पलेण्ड प्रो बंरंग
    सिल्वर ब्लेक*
    आमजन से अपील है कि चोरी का वाहन ना खरीदे एवम् किसी सदिग्ध व्यक्ति द्वारा चोरी का वाहन बेचने की सूचना मिले तो पुलिस को तुरन्त सुचना देवें ।
    गिरफ्तार व्यक्ति के नाम पता :-
    01 – शुभम उर्फ सेन्टी पुत्र श्री मुकेश जाति तेली उम्र 26 साल निवासी तेली मोहल्लादेवली पुलिस थाना देवली जिला टोंक राजस्थान ।
    02 प्रवीण मेघवंशी पुत्र बदरीलाल जाति मेघवशी उम्र 29 साल निवासी बासनी पुलिस थाना हिण्डोली जिला बून्दी राजस्थान ।
    03 मनोहर सैनी पुत्र श्री मांगीलाल जाति माली उम्र 20 साल निवासी गांव टरडक्या थाना हिण्डोली हाल मिस्त्री गांव पेचकुमार की बावडी पुलिस थाना हिण्डोली जिला बून्दीराजस्थान

गठित पुलिस टीम:-
कुसुमलता पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना केकडीपंकज शहर जिला केकडी महेशचन्द उप निरिक्षक-हेड कांस्टेबल राकेश कुमार-पंकज कुमार(विशेष योगदान)कांस्टेबल राकेश कुमार(विशेष योगदान)कांस्टेबलशुभकरण-रामराज एवम गजराज साइबर सेल शामिल थे।

Public bolegi News Network
Author: Public bolegi News Network

PK Rathi-Journalist

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज