केकडी 17 अक्टूबर(पवन राठी)*
*सूंपा :-राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सूंपा में आज गुरुवार दिनाँक 17-8-2024 को प्राचार्य सुरेश चंद्र गढ़वाल ने कहा कि स्वच्छता सिर्फ व्यक्तिगत जिम्मेदारी नहीं बल्कि समाज की भलाई के लिए आवश्यक है उन्होंने सभी को स्वच्छता बनाए रखने और एक स्वस्थ समाज की दिशा में आगे बढ़ने को प्रेरित किया ।वरिष्ठ शिक्षक गोपाल लाल वैष्णव ने बताया कि स्वयं स्वच्छ वअपने विद्यालय को स्वच्छ एवं सुंदर रखने की अपील की देवेंद्र सिंह राठौड़ ने स्वच्छता एक ऐसी आदत है जो आने वाली पीढियो को भी प्रभावित करती है शाला में गणवेश साफ -सफाई व स्वच्छता में उत्कृष्ट आने वाली प्रत्येक कक्षा के एक छात्र-छात्रा को फूल लगाकर प्रोत्साहित किया ।इस प्रकार सभी छात्र-छात्राओं में स्वच्छता के प्रति जागरूकता व रुचि बढ़ी व प्रति दिन छात्र-छात्रा स्वच्छता से आने लगे जिसके अधिक फूल लगेंगे प्रत्येक कक्षा के एक छात्र-छात्रा को 26 जनवरी को पारितोषिक दिया जाएगाआज कक्षा दूसरी में प्रिया बंजारा कक्षा तीसरीमें भेरूलाल कक्षा चार में राधिका दरोगा कक्षा पाँच में लकी साहू कक्षा छः में आराध्या कक्षा 8 में अंतिमा कँवर कक्षा 9 में गुनगुन शर्मा कक्षा 11 सीमा दरोगा कक्षा 12 में अंतिमा कंवर राठौड़ प्रतिदिन प्रार्थना में फूल लगाकर बच्चों में स्वच्छता के प्रति प्रोत्साहन की भावना जागृत की जाएगी इस मौके पर वरिष्ठ शिक्षक सत्यनारायण खींची गोपाल लाल वैष्णव किरण कुमारी शर्मा कन्हैयालाल महावर शंकर लाल सोलंकी देवेंद्र सिंह राठौड रमेश चौधरीआराधना पींगोलिया चंचल पुरोहित ने सहयोग किया।*
Author: Public bolegi News Network
PK Rathi-Journalist