केकडी 6 सितंबर(पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क)
“राष्ट्रीय पोषण सप्ताह, 2024 के छठवें दिन यूसीएच, केकड़ी के छात्र- छात्राओं को पोषण के प्रति जागरूक करने प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन”
यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ़ होमियोपैथी, केकड़ी में राष्ट्रीय पोषण सप्ताह, 2024 की थीम “सभी के लिए पौष्टिक आहार” को ध्यान में रखते हुए सात दिवसीय कार्यक्रमों का आयोजन नोडल अधिकारी – गोद ग्राम, विभागाध्यक्ष एवं सहायक आचार्य डॉ अर्चना दुबे, एवं सचिव – गोद ग्राम समिति, एवं सहायक आचार्य डॉ डेज़ी भारद्वाज, सामुदायिक चिकित्सा विभाग द्वारा किया गया है ताकि सामुदायिक स्वास्थ्य को बढ़ावा मिले और जीवन के सभी चरणों में लोगों की पोषण सम्बन्धी ज़रुरतों को पूरा किया जा सके |
दिनांक 06/09/2024 को होमियोपैथी के छात्र – छात्राओं को पोषण के प्रति जागरूक करने और पोषण का महत्त्व समझाने के लिए प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया | पोस्टर मेकिंग कॉम्पीटीशन में छात्र – छात्राओं ने बढ़चढ़ कर भाग लिया, इस प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका सहायक आचार्य, डॉ ईतिका खत्री ने निभायी, साथ ही उन्होंने सभी को संतुलित आहार लेने के लिए प्रेरित किया | पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान-अमित सैनी, द्वितीय स्थान- मुस्कान एवं गवाक्षी तथा तृतीय स्थान- शौनक एवं अंशुल पुरोहित ने अर्जित किया|
स्लोगन राइटिंग कॉम्पीटीशन में निर्णायक रही सहायक आचार्य, डॉ कनुप्रिया ने “सभी के लिए पौष्टिक आहार” की थीम को ध्यान में रखते हुए प्रतियोगियों का प्रोत्साहन बढ़ाया और सही मात्रा में भोजन करने पर जोर दिया | स्लोगन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान-अमित सैनी एवं मानसी, द्वितीय स्थान- कुमकुम तथा तृतीय स्थान- प्रियंका एवं तहरीन ने अर्जित किया |
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि की भूमिका कार्यवाहक प्राचार्य, विभागाध्यक्ष एवं सह-आचार्य डॉ राजेश कुमार मीणा ने निभायी | उन्होंने प्रतियोगिता में छात्र- छात्राओं की भारी संख्या में भागीदारी एवं उत्साह की प्रशंसा की और सामुदायिक चिकित्सा विभाग के द्वारा किये गए 7 दिवसीय आयोजन की सराहना की |
Author: Public bolegi News Network
PK Rathi-Journalist