केकड़ी 23 अगस्त(पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क)आज स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत शहर को स्वच्छ एवं सुंदर
बनाये रखने के लिए श्रीमती बंटी देवी राजपूत आयुक्त नगर परिषद केकड़ी के द्वारा शहर के मुख्य मुख्य
बाजारों के सभी व्यवसायी / दुकानदारों को गिला एवं
सूखा कचरा अलग अलग रखने के लिए प्रेरित करते हुए डस्टबीन वितरित किये गये एवं इसके साथ ही अपील की
गई कि कचरा डस्टबीन में रखे तथा उक्त कचरे को रोड़ पर न डालकर नगर परिषद के कचरा वाहन
(ऑटोटीपर) में ही डाले तथा कचरा सड़क पर डाला जाना पाये जाने पर संबंधित व्यक्ति/दुकानदार से नियमानुसार जुर्माना वसूल किया जाएगा।
उक्त कार्य के दौरान श्री विक्रम जोरवाल सहायक अभियंता, श्री किशनलाल गुर्जर सफाई
शाखा प्रभारी, श्री घासी लाल गुर्जर कनिष्ठ अभियंता, श्री राकेश कुमार पारीक अग्निशमन शाखा प्रभारी
(फायरमेन ), श्री रोहित शर्मा एमआईएस इंजिनयर (एसबीएम) मय अन्य नगर परिषद के कार्मिक उपस्थित रहे।
Author: Public bolegi News Network
PK Rathi-Journalist