*केकडी 3 दिसम्बर(पब्लिक बोलेगी न्यूज़)*
**सावर क्षेत्र के सदारा में कहार समाज के तत्वाधान में आयोजित सम्मान समारोह एवं धार्मिक कार्यक्रम सत्संग को लेकर मंगलवार को शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें श्रद्धालु उमड़े ।*
*कार्यक्रम के दौरान कहार समाज के पंच-पटेलों ने ग्राम सदारा के बस स्टैण्ड के पास स्थित श्री गणेश मंदिर में पूजा-अर्चना की तथा श्रद्वालुओं को ध्वज पताका सौंपकर शोभायात्रा को रवाना किया। शोभायात्रा मय गाजे-बाजे के बस स्टैण्ड होकर, हरिजन बस्ती, श्रीगोपाल मन्दिर, श्री रघुनाथ मन्दिर, गढ़ चौक, तेजी चौक होते हुए कहार बस्ती सहित गांव के मुख्य मार्गों से होते हुए कहार समाज के श्रीराधे-कृष्ण मन्दिर परिसर पहुंची। वहां से शोभायात्रा वापस रवाना होकर कार्यक्रम स्थल कहार धर्मशाला पहुंची। जुलूस के दौरान राधे-कृष्ण की सजी-धजी झांकी वाहन में सवार थी। शोभायात्रा के दौरान महिलाएं सिर पर कलश धारण कर मंगल गीत गाती हुई साथ चल रही थी। शोभायात्रा के दौरान रामधुनी मण्डल के सदस्य हरि बोल कृष्ण हरे सहित भजनों की स्वर लहरियां बिखेरी। जुलुस में युवक-युवतियां डीजे की धून पर थिरकते रहे। जुलुस में श्रद्धालु हाथों में ध्वज पताका लेकर नाचते गाते जयकारें लगाते हुए साथ चल रहे थे। शोभायात्रा का ग्रामीणों ने कस्बे में जगह-जगह पुष्प वर्षा कर अभिन्दन किया। शोभायात्रा में श्रद्धालु उमड़े।*
Author: Public bolegi News Network
PK Rathi-Journalist