*केकडी 5 जनवरी(पवन राठी-पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क)*
*जिले का दर्जा वापस करने की मांग को लेकर बार एसोसिएशन द्वारा दिया जा रहा सांकेतिक धरना आज रविवार को भी निर्बाध रूप से जारी रहा।*
*रविवार को महासचिव मुकेश शर्मा एवम उपाध्यक्ष शिवप्रसाद पाराशर के नेतृत्व में धरना दिया गया*
*धरनास्थल पर अनेक बार सदस्य एवम आमजन उपस्थित थे।*उपस्थित लोगों ने राज्य की भजन लाल सरकार के विरुद्ध जिला समाप्त करने के कारण जमकर नारेबाजी की एवम सरकार को चेतावनी दी कि यदि केकडी जिले का दर्जा वापस नही लौटाया गया तो बाध्य होकर आंदोलन को और उग्र करना पड़ेगा।*
*वक्ताओं ने राज्य सरकार पर राजनीतिक द्वेषतावश दोहरे मापदंडों के आधार पर केकडी जिले को समाप्त करने का खुला आरोप जड़ा।इसके साथ ही वक्ताओं ने कहा कि डीग से केकडी जिला बड़ा था परंतु उसको समाप्त कर दिया गया और मुख्यमंत्री के क्षेत्र डीग को समाप्त नही किया गया जो दोहरे मापदंडों का ही परिचायक है।*
*रविवार को धरने में शैलेंद्र सिंह राठौड़ महासचिव मुकेश शर्मा उपाध्यक्ष शिवप्रसाद पाराशर धर्मेंद्र सिंह राठौड़ रामेश्वर कुमावत रविन्द्र कुमार आदिल कुरेशी केदार चौधरी नरेंद्र कुमार जैन पवन कुमार राठी योगेश आचार्य मुकेश धवललपुरिया रमेश मीणा बाबूलाल अमित कुमार जैन जीतराम कमलेश शर्मा मुंशी भंवरलाल प्रहलाद वर्मा शर्मा रमेश शर्मा अनुराग शर्मा शिव प्रकाश चौधरी योगेश शर्मा सीताराम बेरवा मुकेश शर्मा मेवाड़ा आदिल कुरेशी रेहान नकवी हाजी उपस्थित रहे।*
Author: Public bolegi News Network
PK Rathi-Journalist