केकड़ी, 4 सितम्बर(पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क)। जिले में दिव्यांजनों के पंजीकरण बढाने एवं दिव्यांगों को डिजिटल दिव्यांगता प्रमाण पत्र तथा यूडीआईडी कार्ड जारी कर लोक कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित कराए जाने के उद्देश्य से बुधवार 4 सितम्बर को नगर परिषद परिसर में शिविर आयोजित किया गया।
जिला समाज कल्याण अधिकारी श्री इंद्रजीत सिंह ने बताया कि शिविर में 9 दिव्यांगजनों को दिव्यांगता प्रमाण पत्र एवं राज्य सरकार की अन्य योजनाओं से जोड़े जाने हेतु पंजीकरण किया गया।
शिविर में उपस्थित चिकित्सा अधिकारी द्वारा नए दिव्यांगता प्रमाण पत्र के लिए प्राप्त आवेदनों को जिला अस्पताल संबंधित दिव्यांगता मेडिकल बोर्ड की जांच के लिए रेफर किया गया। शिविर में सामाजिक कार्यकर्ता विकालांग प्रदेश अध्यक्ष महावीर कासोटिया, चिकित्सा अधिकारी डाॅ. लोकेश धाकड़, डाॅ. गवीश, सामाजिक सुरक्षा अधिकारी अल्ताफ हुसैन तथा महिला बाल विकास विभाग से आंगनवाड़ी कार्यकर्ता मौजूद रहे।
यूडीआईडी कार्ड शिविर 12 सितम्बर को सावर पंचायत समिति, 19 सितम्बर को सरवाड़ पंचायत समिति एवं 25 सितम्बर को भिनाय पंचायत समिति में आयोजित किए जाएंगे।
Author: Public bolegi News Network
PK Rathi-Journalist