केकडी 16 नवंबर(पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क)*केकडी जिला बार एसोसिएशन के चुनाव की सरगर्मियां अब बढ़ने लगी है।*
*चुनाव लड़ने के इछुक उम्मीदवारों द्वारा बार के मतदाताओं से संपर्क साधा जाकर उनकी नब्ज टटोलने का कार्य प्रारम्भ हो गया है।*
*निष्पक्ष चुनाव सम्पादित करवाना हमारी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी भंवर सिंह राठोड मुख्य निर्वाचन अधिकारी आचार सहिता का किया जायेगा कडाई से पालना-।*
*नवल किशोर पारीक सहायक निर्वाचन अधिकारी बार एसोसियन केकड़ी।
*बार एसोसियन केकड़ी की कार्यकारीणी द्वारा विगत दिनों चुनाव की घोषणा के साथ ही चुनाव लडने वाले पत्याशीयो ने सोशल मिडिया के माध्यम से मतदाताओ को रिछाने का प्रयास प्रारम्भ कर दिया है। वही चाय की हॉटल व केन्टिन मे भी प्रत्याशीयो ने जेब दिली करना प्रारम्भ कर दिया है। इसके साथ ही प्रत्याशीयो ने अधिवक्ताओ को रिझाने हेतू उनके चेम्बर व उनके घर जाकर सम्पर्क करना चालू कर दिया। आज बार एसोसियन मुख्य निर्वाचन अधिकारी भँवर सिंह राठोड एवं नवल किशोर पारीक सहायक निर्वाचन अधिकारी द्वारा माननीय उच्चतम न्यायालय एवं उच्च न्यायालय के निर्णय एव दिशा निदेशो के अनुसार वर्ष 2024-25 का चुनाव कार्यकम घोषित किया गया है।*
*ये रहेगा चुनाव कार्यक्रम*
*जिसके अनुसार मतदादा सुची का अन्तिम प्रकाशन दिनांक 30.11.2024 को किया जायेगा जिसके उपरान्त नामाकंन दिनांक 02.12.2024 से दिनांक 05.12.2024 तक होगा जिसके उपरान्त नामाकन पत्रो की जॉच होकर दिनांक 06.12.2024 को नामाकन वापस लेने की तारीख नियत की गयी है। जिसके उपरान्त दिनांक 13.12.2024 को मतदान होगा तथा उसी दिन मतदान के उपरान्त परिणाम घोषित किया जायेगा। बार एसोसियन के चुनाव मे मुख्य रूप से रेगुलर प्रेक्टिशनर अधिवक्ताओ को ही मतदाता सुची में सामिल करने पर जोर दिया गया है।*
Author: Public bolegi News Network
PK Rathi-Journalist