Public Bolegi

जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह पटेल मैदान पर-जिला कलेक्टर चौहान करेगी ध्वजा रोहण

केकडी 13 अगस्त(पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क)

जिले में जिले में स्वाधीनता दिवस 2024 का आयोजन समारोह पूर्वक सम्पूर्ण जिले में किया जाएगा। जिला कलक्टर श्रीमती श्वेता चौहान ने बताया कि स्वाधीनता दिवस समारोह 2024 गुरुवार 15 अगस्त को सम्पूर्ण जिले में गरिमापूर्ण ढंग से मनाया जाएगा। जिले के समस्त राजकीय भवनों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा। राष्ट्रीय पर्व को समारोह पूर्वक मनाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि स्वतंत्रता दिवस का जिला स्तरीय समारोह का आयोजन जिला मुख्यालय पर पटेल मैदान में किया जाएगा। जिला स्तरीय समारोह पटेल मैदान में जिला कलक्टर द्वारा प्रातः 9.05 बजे ध्वजारोहण किया जाएगा । इसमें पुलिस, एनसीसी, होमगार्ड एवं स्काऊट की टुकडियां भाग लेंगी। विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा सामूहिक व्यायाम प्रदर्शन एवं सामूहिक नृत्य, देशभक्त के गीत गाए जाएंगे। राष्ट्रीय एकता एवं अखण्डता की भावनाओं को प्रेरित किए जाने वाले कार्यक्रम तथा संगीत समारोह को आयोजन किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि जिले के मुख्य समारोह में राज्यपाल का संदेश पढ़ा जाएगा। शिक्षण संस्थाओं में समारोह के अवसर पर सामूहिक राष्ट्रगान भी होगा। समस्त स्थानीय संस्थाओं और जनसाधारण के द्वारा भी राष्ट्रीय ध्वज अपने भवनों, निवास स्थानों पर फहराया जाएगा। स्थानीय सांसदों, विधायकों एवं जिले के स्वतंत्रता सैनानियों, जिलों में निवास कर रहे शहीदों के परिवार के सदस्यों को जिला मुख्यालय, उपखण्ड एवं तहसील मुख्यालय पर आयोजित समारोह से आमंत्रित किया गया है। साथ ही 14 से 16 अगस्त की रात्रि को राजकीय भवनों पर रोशनी करवाई जाएगी। स्वाधीनता दिवस की पूर्व संध्या पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन तथा आतिशबाजी कार्यक्रम रखा जाएगा।
उन्होंने बताया कि उपखण्ड स्तर के समारोह में सब-डिविजनल मजिस्टे्रट द्वारा राष्ट्रीय झण्डा फहराने का कार्य किया जाएगा। पंचायत मुख्यालय पर सरपंचों द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा।

Public bolegi News Network
Author: Public bolegi News Network

PK Rathi-Journalist

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज