*अतिवृष्टि से हुए नुकसान के संबंध में बैठक आयोजित*
केकड़ी, 22 अगस्त(पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क)। जिले में निरंतर हो रही भारी वर्षा के कारण अतिवृष्टि से जिले में हुए नुकसान के संबंध में प्रभावित क्षेत्रों में लोगों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से जिला कलक्टर श्रीमती श्वेता चौहान की अध्यक्षता में राजस्व विभाग ,कृषि विभाग एवं आपदा प्रबंधन व्यवस्थाओं के साथ गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित हुई।
बैठक में जिला कलक्टर श्रीमती श्वेता चौहान ने अतिवृष्टि से जिले की समस्त तहसीलों में प्रभावित फसल , पशुधन , क्षतिग्रस्त भवन आदि की जानकारी ली। साथ ही अतिवृष्टि के उपरांत अब तक किए गए बचाव कार्यों की भी जानकारी प्राप्त की। अतिवृष्टि से प्रभावित किसानों की मदद के लिए आवश्यक कदम उठाने ,फसल एवं पशुधन नुकसान पर मुआवजा दिलवाने को लेकर निर्देश दिए।
उन्होंने अतिवृष्टि के कारण फसलों में हुए नुकसान, मानवीय क्षति एवं पशु हानि आदि का विभागवार चिन्हिकरण कर रिपोर्ट भिजवाने के निर्देश दिए ताकि नुकसान की स्थिति में नियमानुसार मुआवजा दिया जा सके। उन्होंने राजस्व एवं कृषि विभाग के अधिकारियों को संयुक्त बैठक आयोजित कर रिपोर्ट तैयार करने को निर्देशित किया ।
उन्होंने कृषि भूमि एवं सिंचित क्षेत्रों में अतिवृष्टि से हुए फसल खराबे के लिए संचालित गिरदावरी कार्यों तथा फसल कटाई के समय खराबी का सर्वे मौके पर उपस्थित रहकर निर्धारित मापदंड अनुसार नुकसान का आंकलन करने को निर्देशित किया । उन्होंने कहा कि राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन किसानों को फसल खराब के नुकसान की भरपाई करने एवं किसानों को हरसंभव सहायता देने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने किसानों को बीमा योजना की जानकारी देने के निर्देश दिए ।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री दिनेश धाकड़ सहित राजस्व एवं कृषि विभाग के अधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित रहें।
Author: Public bolegi News Network
PK Rathi-Journalist