केकडी 14 अगस्त(पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क)
रक्षाबंधन के पावन अवसर पर यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ होम्योपैथी, केकड़ी में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के तत्वावधान में ‘ईश्वरी राखी’ उत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कॉलेज के समस्त शैक्षिक, गैर-शैक्षणिक कर्मचारियों और छात्र-छात्राओं को रक्षा सूत्र बांधा गया।
कार्यक्रम के दौरान ब्रह्माकुमारी कविता दीदी ने रक्षा सूत्र के महत्व पर प्रकाश डालते हुए मेडिटेशन और मेडिकेशन के बीच के अंतर को समझाया। उन्होंने बताया कि मेडिटेशन आत्मा की शांति और मानसिक स्थिरता के लिए आवश्यक है, जो व्यक्ति के जीवन में संतुलन और सकारात्मक ऊर्जा का संचार करता है।
इस आयोजन का संचालन शिविर चिकित्सा प्रभारी डॉ. अंशुल चाहर ने किया। अंत में, यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ होम्योपैथी के प्राचार्य एवं चिकित्सालय अधीक्षक डॉ. पुनीत आर शाह ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया और इस उत्सव को सफल बनाने में सभी के योगदान की सराहना की।
Author: Public bolegi News Network
PK Rathi-Journalist