Public Bolegi

*पुलिस थाना केकडी शहर की प्रभावी कार्यवाही, अवैध मादक पदार्थ  638 ग्राम गाँजा बरामद*

*एक आरोपी  बघेरा गांव से गिरफ्तार*

*केकडी 3 जनवरी(पवन राठी-पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क)*
*केकडी सिटी पुलिस टीम ने मादक पदार्थो के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही करते हुए 638 ग्राम गांजा बरामद किया और एक आरोपी को गिराफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।*महानिदेशक पुलिस मुख्यालय* *राजस्थान जयपुर महानिरीक्षक*
*पुलिस अजमेर रेंन्ज अजमेर द्वारा* *मादक पदार्थो के विरूध्द प्रभावी कार्यवाही करनें हेतु चलाये*गये अभियान के तहत  पुलिस अधीक्षक अजमेर, वन्दिता राणा, (I.P.S.) द्वारा समस्त थानाधिकारीगण जिला अजमेर को कार्यवाही हेतू निर्देशित किया गया* *था जिस पर सोराजमल मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक केकड़ी*, *एवं  हर्षित शर्मा वृताधिकारी वृत केकडी, के निकटतम सुपरविजन में मादक पदार्थों के खिलाफ कार्यवाही विशेष अभियान चलाया जा रहा ।* *इसी क्रम मे थानाधिकारी पुलिस थाना केकडी शहर के नेतृत्व में प्रभावी कार्यवाही करते हुये *अभियुक्त रामावतार के कब्जे से अवैध मादक पदार्थ 638 ग्राम गाँजा*बरामद कर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है।*
*घटना का विवरण*
*थानाधिकारी पुलिस थाना केकडी शहर मय जाप्ता द्वारा मादक पदार्थों *
*के खिलाफ कार्यवाही हेतु चलायें जा* *रहे विशेष अभियान के तहत आज दिनांक03.01.2025 को पंकज तेजमल कानि 1024 पुलिस थाना केकडी शहर जिला अजमेर
पंकज कुमार कानि 1307 पुलिस थाना केकडी शहर जिला अजमेर,
रामराज कानि 2118 पुलिस थाना केकडी शहर जिला अजमेर,
परमवीरसिंह कानि 1547 पुलिस थाना केकडी शहर जिला अजमेर
पुखराज कानि 2761 पुलिस थाना केकडी शहर जिला अजमेर,ईलाका थाना में गश्त करती हुई समय 02.15 पीएम पर गॉव बघेरा पहुॅची, जहाँ पर मुखबीर खास नें पानी की टंकी बघेरा के पास में एक व्यक्ति द्वारा अवैध मादक पदार्थ गाँजा बैचनें की फिराक में खड़ा होने की सूचना मिली, जिस पर एनडीपीएस एक्ट के विधि प्रावधानुसार कार्यवाही करते हुये पानी के टंकी बघेरा पहुँचें तो मुखबीर की ईतलानुसार एक व्यक्ति खडा मिला, जो पुलिस जाप्ता को बावर्दी में देखकर हाथ में पकडी थैली को छुपानें की कोशिश करनें लगा एवम् पूछनें पर घबराता हुआ अवैध मादक पदार्थ गाँजा होना बताया, उक्त व्यक्ति को नाम पता पूछने पर रामावतार पुत्र रामबक्स तेली जाति तेली उम्र 43 वर्ष निवासी बघेरा पुलिस थाना केकडी शहर जिला अजमेर होना बताया, जिस पर रामावतार तेली को डिटेंन कर
एनडीपीएस एक्ट के विधिप्रावधानुसार अभियुक्त रामावतार तेली की तलाशी ली गई
तो अभियुक्त रामावतार के कब्जे से 638 ग्राम गाँजा बरामद कर

अभियुक्त रामावतार तेली को
गिरफ्तार किया गया है एवम् प्रकरण पंजीबध्द कर अनुसन्धान श्री विजय कुमार उप निरिक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना सराना द्वारा किया जा रहा है।*
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता-*
*01- रामावतार पुत्र रामबक्स तेली जाति तेली उम्र 43 वर्ष निवासी* *आयुर्वेद अस्पताल के*
*सामनें बघेरा पुलिस थाना केकडी* *शहर जिला अजमेर*
*सराहनीय एवम् विशेष योगदान*:-
*कुसुमलता पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी थाना केकडी शहर* *जिला अजमेर-कांस्टेबल* *तेजमल-पंकज कुमार-रामराज*पुखराज व परमवीर शामिल रहे।*

Public bolegi News Network
Author: Public bolegi News Network

PK Rathi-Journalist

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज