केकडी17 सितम्बर(पवन राठी)*
गौरव सेनानी प्रकोष्ठ केकड़ी वेटरन्स एसोशिएशन राजस्थान प्रदेशाध्यक्ष कालूराम माली के नेतृत्व में जिला- केकड़ी, जिला- टोंक, जिला – जयपुर के सैनिकों ने केकड़ी में पुलिस अधीक्षक विनीत बंसल को ज्ञापन सोपा। वेटरन्स कालूराम माली ने कहा कि पहले भी उक्त मृत्यु कारित पूर्व सैनिक पर हमला किया उसका ज्ञापन जिला कलेक्टर महोदया को दिया गया था – परन्तु कई दिनों के बाद भी कार्रवाई नहीं होने के कारण आज सैनिकों में आक्रोश व्याप्त हैं । तीनों जिले के आक्रोशित पूर्व सैनिकों ने पुलिस अधीक्षक को आग्रह किया कि आपके अधिनस्थ थाना मोर में पदासीन थाना अधिकारी ने पूर्व में सैनिक पर किए गए हमले में संतोषजनक कार्रवाई नहीं की है । पुलिस थाना मोर के थाना अधिकारी के कार्य प्रणाली से सभी सैनिक संगठन असंतुष्ट है पुलिस अधीक्षक ने सभी सैनिकों को आश्वस्त किया कि मुझे 48 घंटे के समय में पुनः जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई कर प्रताड़ित पूर्व सैनिक को न्याय दिलाने के आश्वासन के बाद सैनिकों ने अगली कार्रवाई तक इंतजार करने का फैसला लिया। ज्ञापन वेटरन्स एसोशिएशन प्रदेशाध्यक्ष कालूराम माली व गौरव सेनानी प्रकोष्ठ संरक्षक कर्नल दुर्गा लाल रेगर के नेतृत्व में दिया गया । उक्त विरोध दर्ज कराके ज्ञापन देने में पूर्व सैनिक गोपाल सिंह कच्छावा, मदनलाल शर्मा, महावीर सैनी, रामस्वरूप खाती, बद्रीलाल रेगर, रघुवीर सिंह, किशन लाल जाट, प्रहलाद, परशुराम प्रभु लाल गुर्जर, मदनलाल, रामनिवास, रामप्रसाद, के साथ सैनिक वीरांगना श्रीमति ज्योति जाट, मनोहरी देवी, कमला देवी, व केकड़ी प्रधान होनहार सिंह राठौड़, भाजपा जिला उपाध्यक्ष सत्यनारायण जाट, अनुसूचित जाति मोर्चा जिला महामंत्री धनराज नायक, भाजपा बावन माता मंडल महामंत्री महावीर सेन, इत्यादि के द्वारा पुलिस अधीक्षक को आक्रोश दर्ज करवाया।
Author: Public bolegi News Network
PK Rathi-Journalist