*रीडर ने सिविल लाइन्स थाने में मुकदमा दर्ज करवाया*
*केकडी/अजमेर 2 फरवरी (पवन राठी-पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क)*
*अतिरिक्त सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिकमजिस्ट्रेट,संख्या-02* *अजमेर के रीडर कन्हैयालाल खानचंदानी ने सिविल लाइन थाने में मामला दर्ज कराया। इसमें बताया* *कि कोर्ट में लंबित नियमित फौजदारी केस संख्या 290/2015सरकार बनाम शफीक वगैरह में घीसा खां पुत्र मिट्टू खां निवासी गुर्जर का चौक, श्रीराम टीला, शास्त्री नगर,जयपुर ने आरोपी शफीक खान पुत्र मोइनुद्दीन की जमानतन्यायालय के समक्ष पेश की।*
*रीडर ने मामला दर्ज करवाया*
*इसमें कहा एक अलॉटमेंट*
*सर्टिफिकेट श्री महावीर नगर गृह*निर्माण सहकारी समिति* *लिमिटेड* *जयपुर द्वारा जारी होना*बताते हुए प्रोविजनल* *एलॉटमेंट सर्टिफिकेट* *पेश किया।* *आरोपी शफीक खान पुत्र मोइनुद्दीन के मफरूर हो जाने पर जानकारी में आया कि घीसा खां पुत्र मिट्टू खां द्वारा कूटरचित, बनावटी एवं झूठे डॉक्युमेंट्स जमानत के तौर पर पेश किए। ये अपराध की श्रेणी में आता है।*
*अत: मामला दर्ज कर जांच की जाए कि व्यक्ति द्वारा कौन-कौन सी अदालतों में कितनी बार कौन-कौन* *से डॉक्युमेंट्स के* *आधार पर जमानतें प्रस्तुत की हैं। तथाकथित जमानतों के समय प्रस्तुत* *दस्तावेजात के संबंध में भी जांच करें। सिविल लाइन थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एसआई गिरीराज को सौंपी है।*
Author: Public bolegi News Network
PK Rathi-Journalist