*सीडिंग अभियान 5 नवंबर से शुरु*
केकड़ी , 4 अक्टूबर(पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क)* ।
*अतिरिक्त खाद्य आयुक्त खाद्य एंव नागरिक आपूर्ति विभाग राजस्थान जयपुर द्वारा जारी विस्तृत दिशा निर्देश अनुसार रसोई गैस सिलेण्डर सब्सिडी योजना के अन्तर्गत प्रधानमंत्री उज्जवला योजना तथा बीपीएल श्रेणी के परिवारों के साथ माननीय मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार द्वारा बजट घोषणा 2024-25 में सभी राशन का गेहूँ प्राप्त करने वाले परिवार अर्थात एनएफएसए लाभान्वितों को रूपये 450 में एलपीजी गैस सिलेण्डर उपलब्ध करवाया जाना है ।*
*प्रधानमंत्री की पहल के कारण संभव हुई इस योजना का दायरा बढ़ाते हुए सभी राशन का गेहूं प्राप्त करने वाले परिवारों अर्थात एनएफएसए के लाभान्वितों को 450 रुपए में एलपीजी सिलेण्डर उपलब्ध करवाने की घोषणा के मद्देनजर एनएफएसए परिवारों की एलपीजी आईडी को उचित मूल्य दुकान पर स्थित पोस मशीन के माध्यम से सीडिंग का कार्य करवाते हुए योजनान्तर्गत 450 रुपए में गैस सिलेण्डर उपलब्ध कराने के लिए विभागीय स्तर से पोस मशीन में प्रावधान विकसित किए जा चुके हैं। इसके लिए समस्त राशन का गेहूं प्राप्त करने वाले परिवार अर्थात राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के लाभार्थी परिवार अपनी एलपीजी आईडी को राशनकार्ड एवं आधार कार्ड से उचित मूल्य दुकान के माध्यम से सीडिंग करवाना सुनिश्चित करवाएं।*
*सीडिंग अभियान की शुरुआत 5 नवंबर से*
*जिला रसद अधिकारी मोहनलाल देव ने बताया कि रसोई गैस सिलेण्डर सब्सिडी योजना के तहत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के पात्र परिवारों की एलपीजी आईडी को आधार एवं राशनकार्ड से सीडिंग का प्रावधान उचित मूल्य दुकान पर स्थिति पोस मशीन के माध्यम से दिनांक 5 नवंबर से 30 नवंबर, 2024 तक वृहत स्तर पर अभियान के रूप में संचालित किया जाएगा। इससे योजनान्तर्गत 450 रुपए में गैस सिलेण्डर प्राप्त होने की सुनिश्चितता स्थानीय स्तर से ही संभव हो जाएगी। ऐसे राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा परिवार या उनके सदस्य जिनके आधार कार्डों की सीडिंग नहीं हुई है उनको भी राहत प्रदान करते हुए उचित मूल्य दुकान स्तर से ही पोस मशीन के माध्यम से उक्त अवधि में आधार नम्बर सीडिंग का प्रावधान किया गया है। अत: जिनके आधार कार्डों की सीडिंग नहीं हो रखी है वह समस्त लाभार्थी आधार कार्ड नम्बर की सीडिंग करवाना सुनिश्चित करावें।*
*सीडिंग की सुनिश्चितता के बाद ही गेहूं का वितरण लाभार्थियों को किया जाये*
*इस अवधि के दौरान माननीय सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय एवं भारत सरकार के दिशा निर्देशों के क्रम में छूटे हुए लाभार्थियों की ई-केवाईसी भी उचित मूल्य दुकानदार द्वारा पोस मशीन से की जाएगी। समस्त उचित मूल्य दुकानदार यह सुनिश्चित करेंगे कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना पात्र परिवार के समस्त सदस्यों की आधारकार्ड, एलपीजी आईडी एवं ई-केवाईसी की सीडिंग की सुनिश्चितता के बाद ही गेहूं का वितरण लाभार्थियों को किया जाये, जिससे समस्त एनएफएसए लाभार्थी योजना का लाभ उठा सके।*
Author: Public bolegi News Network
PK Rathi-Journalist