*केकडी 5 जनवरी(पवन राठी -पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क)*
* *भारत सरकार के उपक्रम यूको बैंक द्वारा अपने स्थापना के 83 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में सोमवार को शाखा परिसर में दोपहर 12 से 2:00 बजे तक निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया जा रहा है ।*
*शाखा प्रबंधक श्रीमती शीतल तंवर ने बताया कि इस शिविर में* *होमियोपैथिक चिकित्सक डॉ मुकेश माथुर द्वारा आगंतुक आमजन के स्वास्थ्य की जांच की जाकर परामर्श एवम दवा दी जाएगी।*
*आमजन दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक शाखा परिसर में आयोजित निशुल्क जांच शिविर का लाभ उठा सकते है।*
Author: Public bolegi News Network
PK Rathi-Journalist
Post Views: 90