केकडी 17 अक्टूबर(पवन राठी)*
*आज गुरुवार को पी एम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय केकडी में एक समारोह विधायक शत्रुघ्न गौतम के मुख्य आतिथ्य एवम जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक केकड़ी गोविन्द नारायण शर्मा की अध्यक्षता में समारोह आयोजित कर 528 प्रतिभावान छात्र छात्राओं को टेबलेट वितरित किये गए।*
*कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में एस डी एम सी के सदस्य नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र चौधरी,पार्षद धनराज कच्छावा, पार्षद मनोज कुमावत उपस्थित रहे ।*
*मुख्य अतिथि विधायक गौतम ने शिक्षा सत्र 2021 -22 व 22 -23 में कक्षा 8 10 12 प्रवेशिका वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा में राज्य व जिला मेरिट में स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को केकडी ब्लॉक के 260, सरवाड़ ब्लॉक के 130 व सावर ब्लॉक के 138 कुल 528 प्रतिभावान छात्र छात्राओं को टेबलेट वितरण कर सम्मानित किया।*
*कार्यकम के प्रारंभ में जिला शिक्षा अधिकारी गोविंद नारायण शर्मा ने स्वागत उदबोधन दिया व प्रतिवेदन प्रस्तुत किया ।*
*छात्राओं ने सरस्वती वंदना व मेरे घर राम आये है भजन से कार्यक्रम की शुरुआत की ।*
*विधायक गौतम ने छात्र छात्राओं को अपने उदबोधन में बताया कि जीवन मे उच्च लक्ष्य रखकर निरन्तर मेहनत करके सफलता प्राप्त करें ।*
*अपने माता पिता व गुरुजनों का सम्मान करें । प्रतिदिन अपने इष्ट देव के नित्य दर्शन पूजा कर दैनिक कार्य की शुरुआत करें व संस्कारवान बने ।डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा देने के राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप टेबलेट का सदुपयोग करें । उसका दुरुपयोग नहीं करें ।*
*विधायक महोदय ने सावर सरवाड़ व केकडी ब्लॉक के कक्षा 8 से 12 में 60% अंक प्राप्त करने वाले समस्त बालक बालिकाओं को अभिभावकों के साथ अपनी ओर से सम्मानित करने हेतु घोषणा की।*
*इस अवसर पर सी बी ई ओ केकड़ी विष्णु शर्मा,सी बी ई ओ सावर कविता मौर्य, ए सी बी ई ओ सरवाड़ सत्येन्द्र आचार्य, यू सी ई ई ओ कालू राम सामरिया, प्रधानाचार्य अशोक जेतवाल,प्रधानाचार्य हेमन पाठक,पार्षद कैलाश चौधरी,नवल किशोर जांगिड़ एवम जिला खेल अधिकारी महेश शर्मा, सत्यनारायण चौधरी भी कार्यक्रम में मौजूद रहे ।* मौजूद रहे ।*
*कार्यक्रम में पी एम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय केकडी की कक्षा 12 की छात्रा निहारिका राठौड़ ने विधायक महोदय का स्केच बनाकर भेंट किया ! शाला परिवार के सभी सदस्यों ने कार्यक्रम में सहयोग किया ।*
*सी बी ई ओ विष्णु शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया ।*
*कार्यक्रम का संचालन उप प्राचार्य बिहारी दान चारण ने किया।*
Author: Public bolegi News Network
PK Rathi-Journalist