*केकडी 11 सितम्बर (पवन राठी)*
*जिले के टोडारायसिंह में ट्रेक्टर की टक्कर से स्कूली छात्रा के घायल होने की खबर मिली है।*
*18 वर्षीय छात्रा अंजू प्रजापत अपने पिता सूरजमल प्रजापत के साथ परीक्षा देने राजीव गांधी विद्यापीठ जा रही थी।*
*ट्रेक्टर की टक्कर से छात्रा को गम्भीर चोटे आई है ।हालत गंभीर है अतः छात्रा को उपचार के लिए जयपुर रैफर कर दिया गया है।*
अंजू प्रजापत, जो आम सागर के पास टोडारायसिंह की निवासी है, अपने पिता सूरजमल के साथ टीवीएस एक्स एल गाड़ी पर सवार होकर परीक्षा देने जा रही थी। घर से कुछ ही दूरी पर आम सागर के पास एक ट्रैक्टर, जो सीमेंट के कट्टों से भरा हुआ था, ने अचानक गाड़ी को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि अंजू गंभीर रूप से घायल हो गई। उसके पिता सूरजमल भी घटना के समय गाड़ी चला रहे थे, लेकिन वह बाल-बाल बच गए।
घटना के तुरंत बाद, मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने अंजू को गंभीर हालत में टोडारायसिंह के स्थानीय चिकित्सालय पहुंचाया। चिकित्सकों ने तुरंत उसे प्राथमिक उपचार दिया, लेकिन उसकी स्थिति गंभीर होने के कारण उसे टोंक जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया गया।
टोंक जिला चिकित्सालय पहुंचने पर चिकित्सकों ने अंजू की हालत को गंभीर बताते हुए उसे जयपुर के एक बड़े अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। फिलहाल, जयपुर में उसकीY हालत नाजुक बनी हुई है और चिकित्सक उसकी जान बचाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं।
इस हादसे के बाद अंजू के परिवार में गहरा शोक और चिंता का माहौल है। पिता सूरजमल और अन्य परिजन उसकी सलामती के लिए प्रार्थना कर रहे हैं। अंजू की गंभीर हालत को देखते हुए परिजन जयपुर के अस्पताल में उसके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं।घटना के संबंध में पुलिस ने ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
Author: Public bolegi News Network
PK Rathi-Journalist