स्वर्ण प्राशन शिविर में 1011 बच्चों ने गटकी स्वर्ण प्राशन ओषधि,
478 व्यक्तियों ने किया आयुर्वेदिक काढ़े का सेवन
केकडी 24 अक्टूबर(पवन राठी)*
बढ़ते कदम गौशाला संस्थान केकड़ी एवं डाबर इंडिया लिमिटेड के संयुक्त तत्वाधान एवं राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय केकड़ी के सानिध्य में निःशुल्क “स्वर्ण प्राशन कैंप” आयुर्वेदिक काढ़े का पुष्य नक्षत्र में गुरुवार को राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय,अजमेरी गेट के पास केकड़ी में सम्पन्न हुआ।
आयुर्वेदिक कैंप का उद्घाटन राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय के प्राचार्य शिवकांत शर्मा, डा.डी.सी. नापित,डॉ विकास गजराज, डा .ऋचा परमार,डा.प्रीति भट्ट,एवं बढ़ते कदम गौशाला के अध्यक्ष अशोक पारीक,आनंद सोमानी, शस्त्र विशाल पराशर के द्वारा धन्वंतरी भगवान के छायाचित्र पर पुष्प माला पहना कर दीप प्रचलित कर किया ।राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय के प्राचार्यप्राचार्य शिवकांत शर्मा ने बताए की आयुर्वेद विभाग द्वाराआरोग्य सप्ताह मनाया जा रहा हे । इस में आम नागरीको के लिए मौसमी बीमारियों के बचाव के लिए 478 व्यक्तियों को आयुर्वैदिक काढा पिलाया गया है । बढते कदम गौशाला संस्थान के अध्यक्ष ने बताया की सुवर्ण-प्राशन आयुर्वेदिक औषधि की एक मासिक खुराक है, जो विशेष रूप से विशिष्ट आयु वर्ग के बच्चों के लिए तैयार की गई है, जिसका एकमात्र उद्देश्य उन्हें समग्र रूप से स्वस्थ बनाना है। स्वर्ण प्राशन न केवल बच्चों की रोग प्रतिरोधक क्षमता को दुरुस्त करता है, बल्कि स्मरण शक्ति एवं बुद्धि को भी बढ़ाता है। यह सामान्य एवं जटिल रोगों को होने की आशंका को भी कम करता है।
गुरुवार को पुष्प नक्षत्र में 6 माह से 16 वर्ष तक के 1011 बच्चों को स्वर्ण प्राशन की ओषधि पिलाई गईं , प्रत्येक पुष्प नक्षत्र को स्वर्णप्राशन शिविर का आयोजन पिछले आठ माह से राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय, अजमेरी गेट केकड़ी, में आयोजित किया जा रहा हे।
बढ़ते कदम गौशाला संस्थान के राकेश तोषीनीवाला, मुकेश नुहाल,यज्ञ नारायण सिंह शक्तावत, एवं राज के आयुर्वेदिक चिकित्सालय के राजकुमार लोहार, सुमित्रा पारीक, शैलेंद्र, सत्यनारायण बैरागी आदि ने अपनी सेवाएं प्रदान की।
Author: Public bolegi News Network
PK Rathi-Journalist