Public Bolegi

पोकीनाड़ी श्याम लष्मीनारायन व बालाजी मंदिर में होगा भव्य जन्मास्टमी उत्सव

केकडी 14 अगस्त(पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क)

जयपुर रोड पर पोकी नाड़ी बालाजी स्थित श्री लक्ष्मी नारायण एवं श्री श्याम मंदिर बालाजी मंदिरमें पोकी नाड़ी विकास समिति एवं श्री श्याम प्रेमी सेवासमिति के तत्वावधान में जन्माष्टमी का त्यौहार हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। समिति सदस्यों ने बताया कि 26 अगस्त को जन्माष्टमी त्यौहार की व्यवस्थाओं को लेकर एक कार्यकारिणी का गठन किया गया है। जनमाष्टमी पर वृंदावन से आए विख्यात कारीगरों द्वारा फूल बंगले का आकर्षक श्रृंगार किया जाएगा वहीं दिल्ली के कलाकारों द्वारा राधा कृष्ण का अलौकिक रास, अघोरी शिव पूजा सहित मनमोहक झांकिया सजाई जाएगी। इस मौके पर मंदिर को आकर्षक रोशनी से सजाया जाएगा एवं कृषि उपज मंडी से लेकर पोकी नाड़ी तक आकर्षक लाइटों से सुंदर सजावट की जाएगी। कोलकाता एवं बेंगलुरु के फूलों से खाटू श्याम बाबा, भगवान लक्ष्मी नारायण, बालाजी सहित भोलेनाथ का अलौकिक श्रृंगार किया जाएगा। समिति सदस्य ने बताया कि कार्यकारिणी में कैलाश चौधरी, संजय मूंदड़ा, लालाराम चौधरी, रामकिशोर बियानी, जीतू लक्षकार, सुमित धूपिया, मोहित मोदी, मयंक न्याति, पुष्पेंद्र सैनी, जसराज जाट, दशरथ शर्मा को जिम्मेदारी सौंपी गई है।

Public bolegi News Network
Author: Public bolegi News Network

PK Rathi-Journalist

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज