केकडी 10 दिसम्बर (पवन राठी-पब्लिक बोलेगी न्यज नेटवर्क)*
*अंधेर नगरी चोपट राज-दिया तले अंधेरा*
*शीर्षक से खबर लगने के बाद जिले के शिक्षा विभाग ने टोंक के स्थान पर केकडी की पर्ची चिपकाकर अपने दायित्वों की इतिश्री कर ली ताकि भविष्य में यदि केकडी जिला समाप्त हो तो केवल कागज की पर्ची हटानी पड़े।*
*शायद भविष्य वक्ता बनक शिक्षा विभाग के आला अधिकारियों ने यह मानकर की केकडी जिला समाप्त होगा इस तरह लीपा पोती करके अपने दायित्वों की इतिश्री कर ली।*
*दूसरी और सोसियल मीडिया पर भी विगत एक साल से चल रही त्रुटि के विरोध में एक समाजसेवी ने शिक्षा विभाग के विरुद्ध अभियान चलाया हुवा है और वे विभागीय कारिंदों की इस लीपा पोती से खुश नही है उनकी मांग है कि केकडी शब्द को भी रंग से लिखवाया जावे अन्यथा आंदोलन को तीव्र किया जाएगा।*
Author: Public bolegi News Network
PK Rathi-Journalist
Post Views: 155