केकडी 14 सितम्बर(पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क)*
*श्री मिश्रीलाल दुबे उच्च माध्यमिक अकादमी, केकड़ी के संयोजन में 68 वीं जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता 2024-25 17 व 19 वर्षीय छात्र-छात्रा ताइक्वाण्डो में छात्र वर्ग में 16 टीम और छात्रा वर्ग में 8 टीमो ने भाग लिया 17 वर्ष छात्र वर्ग में वेट कैटिगरी 35 kg से 73 kg,19 वर्ष छात्र वर्ग वेट कैटिगरी में 45 kg से 78 kg में 31प्रतिभागी,17 वर्ष छात्रा वर्ग में वेट कैटिगरी 32 kg से 59 kg,19 वर्ष छात्रा वर्ग वेट कैटिगरी 40 kg से 55 kg में 22,सभी वेट कैटेगरी में कुल 54 प्रतिभागियो ने भाग लिया 32 खिलाड़ी प्रथम स्थान प्राप्त कर 31 ने गोल्ड मेडल, 17 ने सिल्वर मेडल और 6 ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त किया टीमों के सभी खिलाड़ियों को एम एल डी संस्थान के सचिव चंद्र प्रकाश दुबे, डॉ.अविनाश दुबे, अनिरुद्ध दुबे ने प्रथम स्थान को गोल्ड मेडल, द्वितीय स्थान को सिल्वर मेडल, तृतीय स्थान को ब्रॉन्ज मेडल पहनाकर सम्मानित किया यह प्रतियोगिता तकनीकी सलाहकार एवं सचिव (छात्र-छात्रा) शारीरिक शिक्षक आशाराम, सदस्य छात्र – छात्रा वर्ग शा. शि. रवि कुमावत, धनराज माली, रमेश चंद्र वैष्णव, सुरेश कुमार साहू आदि ने जिला स्तरीय ताइक्वाण्डो खेल प्रतियोगिता का सफल आयोजन कर राज्य स्तरीय प्रशिक्षण शिविर हेतु उत्कृष्ट उदयीमान खिलाड़ियों का चयन किया इस प्रतियोगिता के अध्यक्ष एवं प्रधानाचार्य नरेंद्र कुमार पारीक ने सभी प्रतिभागियों, चयन समिति के निर्णायक मण्डल,सदस्य एवं शारीरिक शिक्षकों का 17 व 19 वर्षीय ताइक्वाण्डो खेलकूद प्रतियोगिता के सफल आयोजन हेतु आभार व्यक्त किया l और कहा कि श्री मिश्रीलाल दुबे उच्च माध्यमिक अकादमी,केकड़ी में 7 गोल्ड 4 सिल्वर दो ब्रॉन्ज मेडल, 8 छात्र और 5 छात्रा का राज्य स्तर पर चयन , श्री मिश्रीलाल दुबे बालिका उच्च माध्यमिक अकादमी अकादमी,केकड़ी में 5 छात्राओं को गोल्ड 5 छात्राओ का राज्य स्तर पर चयन,एम एल डी इंटरनेशनल एकेडमी में 2 गोल व 4 सिल्वर मेडल प्राप्त कर कनिष्ठ नायक आराध्या शर्मा का राज्य स्तर पर चयन हुआ यह ताइक्वाण्डो गतिशील मार्शल आर्ट का एक बहुत अच्छा वर्णन है, जिसमें कलाबाज़ी वाले किक और पंच शामिल हैं । सभी मार्शल आर्ट की तरह, ताइक्वांडो सिर्फ़ लड़ाई नहीं है – यह एक कला और अनुशासन भी है।*
Author: Public bolegi News Network
PK Rathi-Journalist